Advertisement

नशा तस्करों के खिलाफ थाना कालांवाली पुलिस का बड़ा एक्शन मुख्य तस्कर सहित दो आरोपी किए काबू

नशा तस्करों के खिलाफ थाना कालांवाली पुलिस का बड़ा एक्शन
मुख्य तस्कर सहित दो आरोपी किए काबू

रिपोर्टर इन्द्र जीत कालावाली
जिला सिरसा


08 ग्राम 340 मिलीग्राम हेरोइन बरामद
डबवाली 15 जनवरी । डबवाली पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष धरपकड़ अभियान के तहत थाना कालांवाली पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो नशा तस्करों को 08 ग्राम 340 मिलीग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।
काबू किए गए आरोपियों की पहचान कुलदीप सिंह उर्फ काला पुत्र सुखमन्दर सिंह निवासी गांव कालांवाली व मुख्य तस्कर आरोपी हरमीत सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी गयाना जिला बठिंडा पंजाब के रूप में हुई है ।


मामले की जानकारी देते हुए प्रबंधक थाना कालांवाली पीएसआई सुनील कुमार ने बताया कि दिनांक 13.01.2026 को सब इन्सपेक्टर चंदन सिंह के नेतृत्व में एक टीम गश्त पड़ताल अपराध व नशीले पदार्थों के दौरान मंडी कालांवाली से गांव जगमालवाली की ओर जा रही थी । इसी दौरान जब वे नजदीक बिजली घर डबवाली रोड़ मंडी कालांवाली पहुंचे तो बिजली घर की दीवार के साथ एक युवक खड़ा दिखाई दिया । जो पुलिस टीम को देखकर भागने की कोशिश करने लगा । जो एसआई ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर साथी कर्मचारियों की सहायता से उक्त शख्स को काबू कर राजपत्रित अधिकारी के समक्षl तलाशी ली गई ।
जो तलाशी के दौरान उक्त शख्स की लोअर की जेब से 08 ग्राम 340 मिलीग्राम हेरोइन बरामद हुई । काबू किए गए आरोपी के खिलाफ थाना कालांवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला कर जांच शुरू की गई । आरोपी कुलदीप उर्फ काला को माननीय अदालत में पेश किया गया । जो आदेशानुसार बंद जेल सिरसा करवाया गया ।
जो आरोपी कुलदीप उर्फ काला से की गई प्रारंभिक पूछताछ के आधार पर पुलिस टीम ने अपने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए इस नशा तस्करी नेटवर्क के मुख्य तस्कर आरोपी हरमीत सिंह को गांव कालांवाली से गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी हरमीत सिंह को आज माननीय अदालत में पेश किया जाएगा ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!