केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र पुंदाग में चलाया सिविक एक्शन का कार्यक्रम।
जिला बलरामपुर छत्तीसगढ़ से प्रितेश गुप्ता की रिपोर्ट
बलरामपुर जिले के सामरी पाठ थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की सी/ 62 बटालियन के द्वारा पुंदाग कैंप में प्रमोद कुमार सिंह कमांडेड के दिशा निर्देश एवं इमानुएल बास्की द्वितीय कमांडेंट के निर्देश में सिविक एक्शन के कार्यक्रम का आयोजन बी.एल. मीणा के विशेष सहयोग से संपन्न किया गया कैंप क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पचपेड़ी, महुआ टोली, भुताही ,पिपरा ढाबा, चुनचुना , चूरूहू , बरसाड, डूमर टोली और भुताही मोड एवं अन्य गांव के जरूरतमंद ग्रामीण महिला ,पुरुषों एवं बच्चों के लिए 62वीं बटालियन के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रेणु दास एवं टीम के द्वारा चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों को देखा गया, व उन्हें दवाइयां भी वितरण किया गया इस दौरान सुदूर अंचलों के गांव से आने वाले ग्रामीणों के लिए कैंप परिसर में जलपान की व्यवस्था की गई थी, कार्यक्रम में इमानुएल बास्की ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए कहा कि क्षेत्र में लोग सुरक्षा के साथ-साथ मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही इसी कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजना का लाभ यहां ग्रामीणों को मिले इस पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल हमेशा से प्रयासरत है, और क्षेत्र में शांति स्थापित करने में एवं हमेशा ग्रामीणों के सौहाद्र पूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए आगे भविष्य में प्रयासत रहेगी ,इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने केंद्रीय केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की जमकर प्रशंसा की, ग्रामीणों ने इस क्षेत्र में नक्सल समस्या खत्म करने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं पुलिस प्रशासन का हर संभव सहयोग करने का प्रतिबद्धता भी जताया।साथ ही साथ ग्रामीणों ने कहा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सुरक्षा व्यवस्था के कारण की हाल ही में संपन्न छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 अति नक्सल क्षेत्र में शांतिपूर्वक संपन्न हो चुका है तथा ग्रामीण मतदान भय मुक्त होकर विश्वास पूर्वक मतदान कर सके,एवम आगामी लोक सभा चुनाव में भी जोर शोर से शामिल होने की बात कही ,कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण एवं सरपंच उप सरपंच सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।