“रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय”
17/032024
जिला सारण
स्थान छपरा
• छपरा शहर के 250 करोड़ के बजट पर चुनाव आयोग का ग्रहण…
छपरा नगर निगम के आगामी बजट सत्र 2024-25 के लिए तैयारी जैसे ही शुरू हुई लोकसभा चुनाव का अचार संहिता लागू हो गया। अब आगे बजट जारी करने में रोक लग सकता है, यह अचार संहिता का उलंघन है। हालांकि नगर निगम अभी इस बात से अनभिज्ञता जारी रखते हुए बजट बनाने का काम मार्च के अंतिम माह तक रखा है। इस मामले में जिला सह निर्वाचन अधिकारी की माने तो यह अचार संहिता के दायरे में आएगा।