भाजपा चकमेहसी मंडल अध्यक्ष ओम प्रकाश कुशवाहा के नेतृत्व में गोराई पंचायत के बलहा गांव में जगह-जगह लाभार्थी जनसंपर्क अभियान चलाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने किया एवं संचालन किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल शर्मा ने किया।मंडल अध्यक्ष ओमप्रकाश कुशवाहा ने लाभार्थियों से संपर्क करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के योजनाओं से अवगत कराया और प्रधानमंत्री का प्रणाम लोगों तक पहुंचाया और आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से तीसरी बार समस्तीपुर लोकसभा से एनडीए के प्रत्याशी को जिताकर प्रधानमंत्री के हाथों को मजबूत करने का आग्रह किया। वहीं संचालन करते हुए कृष्ण गोपाल शर्मा ने कहा पिछले घोषणा पत्र में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि जब हमारी सरकार पूर्ण बहुमत में आएगी तो हम 370 को हटाएंगे, उन्होंने हटाया! कहा था कि राम मंदिर बनाएंगे, उन्होंने बनवाया! यही मोदी की गारंटी है! भाजपा अकेली ऐसी पार्टी है जिसने 1951 में जो कहा वह 2023-24 में भी उसी बात पर टिकी रही।