सेवा भारती समिति मंडावर द्वारा निशुल्क ब्लड प्रेशर व शुगर जाँच शिविर हुआ आयोजित
ब्यूरो चीफ दौसा/मनोज खंडेलवाल
लोकेशन/मंडावर
मंडावर नगरपालिका क्षेत्र मे कस्बे के ही जन सेवार्थ संगठन सेवा भारती समिति मंडावर के तत्वावधान में आज रविवार को शहर के मुख्य चौराहे गाँधी चौक पर ब्लड शुगर व ब्लड प्रेशर जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें आयुर्वेद विभाग के चिकित्सा अधिकारी मनोज गुप्ता व कम्पाउन्डर राकेश जैन के द्वारा शिविर में पधारे कस्बे के आमजन की जाँच की गई व आवश्यक चिकित्सा परामर्श दिया गया इस दौरान सेवा समिति के कैलाश जोशी,हरिओमप्रकाश गुप्ता,गिर्राज सोनी,अनिल मित्तल,राजेन्द्र गुप्ता,राजेश शर्मा,राकेश शर्मा,दिलीप गर्ग आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहें !