Advertisement

जिले में ’जी.एस.टी. बचत उत्सव अभियान’ का आगाज:आमजन और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत : जिला कलक्टर

खंडार रिपोर्टर भगवान शर्मा जिला सवाईमाधोपुर राजस्थान

जिले में ’जी.एस.टी. बचत उत्सव अभियान’ का आगाज:आमजन और व्यापारियों को मिलेगी बड़ी राहत : जिला कलक्टर


सत्यार्थ न्यूज़- सवाई माधोपुर: जिला कलक्टर कानाराम की अध्यक्षता में ’जी.एस.टी. 2.0 बचत उत्सव अभियान’ के तहत जीएसटी के सुधारों के संबंध में जिले के विभिन्न व्यापार मंडलों, वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने जिले के व्यापारियों, उद्योग संगठनों, टैक्स बार एसोसिएशन और कर विशेषज्ञों से संवाद किया।
उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में 22 से 29 सितम्बर तक ‘जीएसटी बचत उत्सव सप्ताह’ के दौरान कार्यशालाओं, पदयात्राओं, नुक्कड़ सभाओं, और आकाशवाणी प्रसारणों के माध्यम से नागरिकों को जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त, 2025 को लाल किले से माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश की जनता को संबोधित करते हुए घोषणा की थी जिसमें देश की आम जनता को दैनिक उपभोग में आने वाले 375 से अधिक सामान की कीमतों को कम करने का वादा किया था। इस क्रम में जीएसटी की दरों में कटौती कर देश की जनता को महंगाई से राहत देते हुए 99 प्रतिशत वस्तुएं 5 प्रतिशत जीएसटी के कर दर के दायरे में आ गई है। जीएसटी दरों मे किये गये सरलीकरण से गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, व्यापारी और उद्योगपतियों सहित समाज के सभी वर्गो को प्रत्यक्ष लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि दैनिक उपभोग की वस्तुए हेयर ऑयल शैम्पू साबुन, टूथपेस्ट पर 18 प्रतिशत से घटाकर एवं मक्खन, घी, चीज, नमकीन भुजिया, बर्तन, बच्चों की बोतलें, डायपर सिलाई मशीन इत्यादि पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत कर आमजन को राहत पहुंचाई गई है। 2500 रूपये तक के कपडें 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कर दर की श्रेणी में शामिल किये है, तथा 2500 रूपये तक जूतें 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की कर दर में शामिल किये गये है। निर्माण क्षेत्र में सीमेन्ट कर की दर 28 प्रतिशत से कम कर 18 प्रतिशत की गई है जिससे जनता को राहत मिल सके। मध्यम वर्ग हेतु इलैक्ट्रोनिक आईटम आईटम्स एसी, टीवी (32 इंच से उपर), मॉनिटर व प्रोजेक्टर, डिश वॉशिंग मशीन पर कर की दर 28 प्रतिशत से 18 प्रतिशत किया गया है, आम जनता के लिए त्यौहारी सीजन में यह सामान सस्ता हुआ है।
कृषि क्षेत्र में ट्रैक्टर, बायो पेस्टीसाईट, ड्रिप इरिगेशन, खेती मशीनें आदि पर कर की दर 18 प्रतिशत से 5 प्रतिशत कम कर अन्नदाता को राहत पहुंचाई गई है। शिक्षा क्षेत्र में मैप्स, चार्ट, ग्लोब, पेंसिल, शार्पनर, कॉपी व नोटबुक, रबर (इरेजर), केयॉन्स पर कर की दर शून्य की गई है। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में हाइब्रिड कार, डीजल हाइब्रिड कार, 3 व्हीलर मोटरसाईकिल (350 सीसी तक), मालवाहक वाहन पर कर की दर 28 प्रतिशत से कम करके 18 प्रतिशत कर महंगाई को नियंत्रित करने का प्रयास किया गया है। हैल्थ इंश्योरेन्स एवं लाइफ इंशोरेन्स पर जीएसटी को समाप्त कर आमजन तक इसकी पहुंच सुनिश्चित की गई है। इसके अलावा मैडिकल क्षेत्र में बडी राहत देते हुये 36 जीवन रक्षक दवाओं पर जीएसटी समाप्त की गई है, दवाईयां एवं चश्मा, थर्मामीटर मेडिकल ऑक्सीजन डायग्रोस्टिक किट ग्लूकोमीटर व स्ट्रिप्स पर कर की दर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत किया गया है जिससे कि आम जन के लिए स्वास्थ्य सेवाऐं सस्ती हो सकें। पर्यटन क्षेत्र को बढावा देने के लिये होटल एवं रेस्टोरेन्ट पर जीएसटी कर दर 12 प्रतिशत से 5 प्रतिशत की गई है। अब आम उपयोग की वस्तुएं और सेवाएं पहले से अधिक सस्ती होंगी, जिससे बुनियादी साधन सभी की पहुँच में और आसान हो जाएंगे। इस प्रकार नागरिक देवो भव: की भावना के साथ भारत में बचत उत्सव का शुभारम्भ के साथ आज 22 सितम्बर से लागू यह सुधार ईज ऑफ़ डूइंग बिजनेस को नई दिशा देगा और उपभोक्ताओं को बड़ी राहत प्रदान करेगा। जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारियों से अपील है कि जी.एस.टी की दरों में कमी का लाभ नवरात्र के प्रथम दिवस 22 सितम्बर 2025 से ही आम जनता को देना सुनिश्चित करें। उन्होंने अपील की कि सभी नागरिक और व्यापारी इसे “जीएसटी बचत उत्सव” के रूप में मनाएं और इसके लाभ जन-जन तक पहुँचाएं। बैठक में नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सामरिया, विभिन्न व्यापार मंडलों और उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बीड़ी, तंबाकू और गुटखा जैसी हानिकारक वस्तुओं पर कर दर बढ़ाना नशामुक्त भारत की दिशा में स्वागत योग्य कदम है। सभापति जयप्रकाश सामरिया ने बताया कि जीएसटी परिषद ने चार स्लैब प्रणाली (5 प्रतिशत, 12 प्रतिशत, 18 प्रतिशत और 28 प्रतिशत) को समाप्त कर केवल दो स्लैब (5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत) लागू की हैं। इससे सबसे अधिक फायदा मध्यम वर्ग और आम उपभोक्ताओं को मिलेगा। इस अवसर पर जिला कलक्टर काना राम ने शारदीय नवरात्र की शुभकामनाएँ प्रेषित करते हुए जिले की खुशहाली, जनकल्याण और सभी के मंगलमय जीवन की कामना की। बैठक में नगर परिषद सभापति जयप्रकाश सामरिया, उपायुक्त एसजीएसटी वृत सवाई माधोपुर जगमोहन मीणा, अधीक्षक सीजीएसटी अभिषेक शर्मा, कर सेवा संघ सलाह के अध्यक्ष एवं सलाहकार रामकिशोर एडवोकेट, खाद्य व्यापार मंडल के अध्यक्ष दिनेश कुमार जैन सहित उद्योग संगठनों, टैक्स बार एसोसिएशन, इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा वित्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!