इंस्टाग्राम चैटिंग के जरिए पाकिस्तानी युवक से हुआ प्यार ,जब प्यार परवान चढ़ा तो प्रेमी से मिलने पाकिस्तान निकल गयी नवादा की छात्रा
नवादा
दिनांक 10.9.2025
रवि भूषण कुमार

नवादा की 10वीं की छात्रा को पुलिस ने दिल्ली जाने वाली महाबोधि ट्रेन से किया बरामद, एजेंसियां कर रहीं जांच
पाकिस्तान कनेक्शन से मचा हड़कंप, नवादा पुलिस नहीं किया अधिकारिक पुष्टि
नवादा की 10वीं की छात्रा का कथित पाकिस्तान कनेक्शन सामने आने से हड़कंप मच गया है .इंस्टाग्राम पर पाकिस्तानी छात्र से दोस्ती और प्यार के बाद वह घर छोड़कर दिल्ली जाने के क्रम में प्रयागराज में महाबोधि एक्सप्रेस से हुई बरामद. छात्रा से खुफिया एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं. नवादा पुलिस ने अभी पुष्टि नहीं की है .
सुनील कुमार
नवादा : बढ़ती आधुनिकता और सोशल मीडिया का चकाचौंघ दुनियां ने युवा पीढ़ियों को अपने गिरफ्त में ले लिया। इतना ही नहीं इसका उपयोग तो भोले -भाले लोग कर हीं रहे हैं ,इससे कहीं ज्यादा इसका दुरुपयोग अपराधिक नेटवर्क भी कर रहे हैं, जो लोगों को अपने झांसे में लाकर उसकी जिंदगी को बर्बाद रहे हैं.
ऐसी ही एक वाकया बिहार के नवादा जिले से सामने आई है. इस मामले ने खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया है . बताया जा रहा है कि पकरीबरावां थाना क्षेत्र की 10वीं कक्षा की छात्रा का कथित पाकिस्तानी कनेक्शन उजागर हुआ है .यह भी सामने आया है कि छात्रा इंस्टाग्राम पर पाकिस्तान के 11वीं कक्षा के छात्र से चैटिंग करती थी और फिर उसके कहने पर घर छोड़कर दिल्ली के लिए निकल पड़ी .हालांकि, नवादा पुलिस ने अब तक इस मामले में किसी आधिकारिक पुष्टि से इनकार किया है .

महाबोधि एक्सप्रेस से छात्रा हुई बरामद, पूछताछ में जुटी एजेंसियां : यह घटना रविवार से जुड़ा बताया जा रहा है. यहां l प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर महाबोधि एक्सप्रेस से छात्रा को बरामद किया गया .जब आरपीएफ ने उसे पकड़ा, उस वक्त वह बुर्का पहने थी और मोबाइल पर पाकिस्तानी छात्र से चैटिंग कर रही थी .
सूत्रों के मुताबिक, पुलिस के पहुंचते ही उसने युवक से चैटिंग बंद कर दी .इसके बाद छात्रा को चाइल्ड लाइन की कस्टडी में दे दिया गया.खुफिया एजेंसियों ने छात्रा से करीब चार घंटे की गहन पूछताछ की .शुरुआती जांच में किसी आतंकी संगठन से जुड़े सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन एजेंसियां अलर्ट हैं .
इंस्टाग्राम पर चैटिंग से शुरू हुई दोस्ती और प्यार की कहानी : एजेंसियों की प्राथमिक पड़ताल में सामने आया है कि छात्रा इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव थी .करीब एक महीने पहले उसकी पाकिस्तान के एक छात्र से दोस्ती हुई .दोनों के बीच इंस्टाग्राम चैटिंग के बाद व्हाट्सएप नंबरों का आदान-प्रदान हुआ और नियमित कॉलिंग शुरू हो गई .यही नहीं, छात्रा ने कई बार वीडियो कॉल भी की.खुफिया टीम इस बात की जांच कर रही है कि चैटिंग और कॉलिंग में कितनी संवेदनशील जानकारी साझा की गई.
पंजाब की इंस्टा फ्रेंड ने दिल्ली जाने का प्लान का किया प्लान और टिकट बनाया : पुरी जांच में सामने आया है कि छात्रा के घरवालों ने उसकी सोशल मीडिया गतिविधियों पर आपत्ति जताई थी .परिजनों की डांट-फटकार के बाद छात्रा ने पाकिस्तानी छात्र के कहने पर घर छोड़ने की योजना बनाई. इस प्लान में उसे मदद की पंजाब की एक युवती ने, जो कथित रूप से उसकी इंस्टाग्राम फ्रेंड है. युवती ने यूपीआई के जरिए पैसे भेजे और छात्रा के लिए दिल्ली तक का ऑनलाइन टिकट भी बुक कराया. योजना यह थी कि दिल्ली पहुंचने के बाद छात्रा को पंजाब बुलाया जाएगा, जहां से उसे बॉर्डर पार कर पाकिस्तान ले जाने की तैयारी थी .
चाईल्ड लाईन की काउंसिलिंग में चौंकाने वाला खुलासा : चाइल्ड लाइन की काउंसिलिंग में छात्रा ने चौंकाने वाला खुलासा किया .उसने बताया कि पाकिस्तानी छात्र ने उसे अपने यहां बुलाने और जीवनभर साथ रहने का वादा किया था .छात्रा का कहना है कि उसे बताया गया था कि पंजाब से सीमा पार कर पाकिस्तान जाना आसान होगा .हालांकि, इन दावों की अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. खुफिया एजेंसियां फिलहाल छात्रा के मोबाइल, चैटिंग और कॉल डिटेल्स की बारीकी से जांच कर रही हैं.
जांच प्रकिया जारी, नवादा पुलिस की आधिकारिक पुष्टि नहीं : नवादा जिले के पकरीबरावां थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा है कि छात्रा को प्रयागराज से लाने की प्रक्रिया जारी है.
वहीं, एसडीपीओ राकेश कुमार भास्कर ने साफ किया कि पूरे मामले की जांच चल रही है और छात्रा का बयान दर्ज होने के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
फिलहाल, नवादा पुलिस ने पाकिस्तानी लिंक की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है, लेकिन खुफिया एजेंसियां और पुलिस कई कोणों से जांच कर रही हैं.


















Leave a Reply