ग्रामीण कार्य विभाग के जिला कार्यपालक अभियंता का भाकपा-माले ने किया पुतला दहन
राजीव कुमार सिन्हा
पूसा,
ठहरा-मोरसंड सीमांकन पर निजी जमीन दाताओं से बिना सहमति पत्र लिए सड़क निर्माण का शिलान्यास करने के खिलाफ ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता का भाकपा-माले के कार्यकर्ताओं ने पूसा के अस्पताल चौक पर पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कार्यपालक अभियंता के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। नेतृत्व भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने किया।
इस दौरान आयोजित सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार ने कहा कि निजी जमीन दाताओं से बिना सहमति पत्र लिए सड़क निर्माण का शिलान्यास किए गए सड़क के रास्ते में शामिल जमीन निजी है। तत्कालीन अंचलाधिकारी ने इसे प्रमाणित भी कर रखे हैं। विभाग पहले वहाँ के निजी जमीन दाताओं से सहमति पत्र ले तब ही आगे की प्रक्रिया करे। अन्यथा ग्रामीण कार्य विभाग के जिला कार्यपालक अभियंता के कार्यालय का घेराव व प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर प्रखंड कमेटी सदस्य महेश कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार सिंह, दिनेश राय, सुरेश कुमार, राजाराम सिंह, पंचायत सचिव भाग्यनारायण राय, सुशील कुमार सिंह, बलराम, पंकज कुमार उर्फ़ गुड्डू, सतीश कुमार सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।


















Leave a Reply