सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा
अब्दुल सलाम रंगरेज
मंदिर में नाम पट्टिका लगाने को लेकर विवाद-दो पक्ष आपस में भिड़े

भीलवाड़ा के उपनगर सांगानेर में मंदिर में नाम की पट्टिका को लेकर दो पक्ष में विवाद हो गया। दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। गुस्साए लोगों ने एक-दूसरे पर लाठी, बाल्टी और झाड़ू से हमला किया।
पत्थर फेंक कर मारे। इस दौरान महिलाएं भी एक-दूसरे से उलझ गईं।
मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सांगानेर कस्बे के रामदेव मंदिर का है दोपहर करीब 2 बजे का है। पूरी घटना का वीडियो सामने आया है।
थाना प्रभारी शिवराज ने बताया- सांगानेर कस्बे में रैगर समाज का रामदेव मंदिर है। दोपहर में रैगर समाज ने वहां नाम पट्टिका लगाने की कोशिश की। वहां सर्व समाज के लोगों ने ऑब्जेक्शन किया था।
इस बात को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी, जो मारपीट में बदल गई। सूचना पर वहां पहुंच कर दोनों पक्षों को समझाया। फिलहाल मौके पर शांति है।
अखिल भारतीय रैगर महासभा भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष कैलाश सेवटवाल ने बताया- सांगानेर गांव में हमारे रैगर समाज का आस्था का केंद्र बाबा रामदेव की देवरी है। जो हमारे पूर्वजों ने 200-250 साल पहले स्थापित की थी।

13 साल पहले विशेषकर सांगानेर के रैगर समाज ने 2-3 लाख रुपए खर्च कर रिनोवेशन करवाया था। मंदिर को सुंदर बनाने पर काम किया था। वहां सेवा पूजा होती है।
आज भी हमारे लोग वहां इकट्ठा थे। भादवा की दूज पर वहां से विशेष तौर से जुलूस निकाला जाता है। आज जुलूस के दौरान सांगानेर के कुछ लोगों ने मिलकर हमारे लोगों पर अचानक से हमला कर दिया।
गंभीर मारपीट से हमारी महिलाओं के चोट आई हैं। हमारे लोगों को जाति सूचक शब्द बोलकर अपमानित किया गया।
पुलिस से शिकायत करने पर हमें जान से मारने की धमकी दी गई। इसके विरोध में पूरे सांगानेर और आसपास के रैगर समाज के लोग एसपी-कलेक्टर से मिलकर ज्ञापन देंगे। हमारी मांग है कि उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।


















Leave a Reply