उप विकास आयुक्त ने किया सामुदायिक स्वास्थ केंद्र का निरीक्षण
रिपोर्ट –ब्रह्म देव कुमार

उप विकास आयुक्त सुपौल ने क्या सामुदायिक स्वास्थ केंद्र किशनपुर का निरीक्षण निरीक्षण के दौरान आवश्यक निर्देश देते हुए स्वास्थ कर्मियों को नियमित टीकाकरण, सुरक्षित प्रसव , स्तनपान सप्ताह मातृत्व शिशु सुरक्षा एवं किशोरी के लिए महत्वपूर्ण टीकाकरण H P V रो स्टार एवं माइक्रो प्लान बनाकर 9 से14 वर्षa की आयु वर्ग को टीका से अच्छादित सुनिश्चित करें साथ ही राष्ट्रीय कार्यक्रम को चर्चा करते हुए सभी स्वास्थकर्मियों के साथ-साथ संबंधित सभी निर्देश का पालन करें ।
मोके पर उपस्थित प्रभारी डॉक्टर अभिषेक सिन्हा अभिलाष वर्मा B M Cचंदन कुमार पीरामल विजय हरिवंश कुमार सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।



















Leave a Reply