सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
जिला कबड्डी संघ बीकानेर द्वारा जिला स्तरीय खेल प्रशिक्षण का आयोजन 5 से 14 जून तक रीड़ी, ब्लॉसम स्कूल बीकानेर व शहीद कैप्टन चंद्र चौधरी मैदान पर आयोजित किए गए। संघ के अध्यक्ष महेंद्र कुमार व्यास ने बताया कि इन शिविरों में 7 से 25 वर्ष तक की आयु के बालक बालिकाओं ने भाग लिया। ये शिविर केंद्रीय और राज्य सरकार की खेलो इंडिया और फिट इंडिया योजनाओं के तहत आयोजित हुए है। गांव रीड़ी में आयोजित शिविर 12 जून को पूर्ण हुआ और यहां से राजस्थान प्रथम अंडर-18 बालक व बालिका वर्ग कबड्डी टीम 13 से 15 जून तक डीडवाना में आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए शुक्रवार सुबह रवाना हो गई। कबड्डी कोच हेतराम जाखड़ ने बताया कि रीड़ी से बीकानेर की कबड्डी में टीम आईना सायच, मोनिका छरंग, रवीना जाखड़, चैना जाखड़, गुंजन जाखड़, अनिता ज्यानी, तमन्ना लेगा, खुशबू जोशी, रेवंती सायच, रामकन्या सायच, सुमन कूकना, सुमित्रा छरंग, रुकमा गोदारा, कोच हेतराम जाखड़, टीम मैनेजर ममता जाखड़ रवाना हुए है। वीर बिग्गाजी महाराज के जयकारों के साथ टीम रवाना हुई।जागरूक युवा पुरनाथ सिद्ध ने बताया कि टीम रवाना होने के दौरान खिलाड़ी बालिकाओं के अभिभावकों सहित कोच मांगीनाथ,रामकरण जाखड़ खींयाराम जाखड़, धनराज हरडू, हरिराम जाखड़,पवन शर्मा, रामचंद सिद्ध, मुखराम जाखड़, खेताराम हरडू, राजेंद्र जाखड़, मूलाराम जाखड़, नारायण जाखड़ सहित अनेक ग्रामीणों ने टीम को शुभकामनाएं दी।