सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्री गोपाल गौशाला दुलचासर में आज भामाशाह सत्यनारायण मुंधड़ा एवं रूघाराम सुथार,दुलचासर द्वारा एक किंवटल देशी गुवार तथा पचास किलो मेथी का गोशाला की गौमाताओं के लिए पावन भोग लगाया। सचिव रेवन्त सिंह पड़िहार ने बताया कि विजय कुमार मुंधड़ा ने गौशाला की गौमाताओं एवं गोवंश के लिए एक दिन की जल सेवा कर रु500/-की पावन राशि दान स्वरूप समर्पित कि। कमेटी ने सभी भामाशाहों का आभार व्यक्त किया और ईश्वर से मंगल कामना की ।