रिपोर्ट _ सचिन एलिंजे महाराष्ट्र संवाददाता
ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू चुनाव आयोग के नए आयुक्त, प्रधानमंत्री की समिति ने किया चयन
प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली एक उच्च स्तरीय समिति ने 2 चुनाव आयुक्तों का चयन किया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार और सुखबीर सिंह संधू को चुनाव आयुक्त के रूप में चुना गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इसे मंजूरी दे देंगी जिसके बाद ये दोनों आयुक्त पदभार ग्रहण करेंगे.मंत्रालय के सचिव पद से सेवानिवृत्त। ज्ञानेश ने मंत्रालय की स्थापना से लेकर अब तक यहीं काम किया। सहकारिता मंत्रालय गृह मंत्री अमित शाह के दायरे में आता है। इससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में कश्मीर विभाग के संयुक्त सचिव थे, जिस दौरान अनुच्छेद 370 को निरस्त किया गया था।
साथ ही दूसरे कमिश्नर ज्ञानेश कुमार ने जम्मू-कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश में बदलने में अहम भूमिका निभाई. गृह मंत्रालय में काम करते हुए उन्होंने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक की तैयारी में भी सक्रिय भूमिका निभाई। वह केरल कैडर के 1988 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और सर्च कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन राम मेघवाल मौजूद थे. इन दोनों के नाम सामने आए हैं.” आईएएस अधिकारी ज्ञानेश कुमार केरल से हैं। सुखबीर सिंह संधू पंजाब से हैं।