सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्री करणी गो सेवा समिति कोटासर गौशाला परिसर में आज अमावस्या के अति पावन अवसर पर ग्राम वासियों एवं दानदाताओं के द्वारा सामूहिक हवन अनुष्ठान का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित जनों ने घी खोपरों की आहुतियां देकर सुख समृद्धि की कामना की। पंडित अजय कुमार जाजड़ा दुलचासर ने वैदिक मंत्रोचार के साथ हवन अनुष्ठान सम्पन्न करवाया,साथ ही भजन कीर्तन के साथ विशाल तरबूज भंडारा कर गौ सेवा की गई। गुवाहाटी प्रवासी गणेशमल राठी श्रीडूंगरगढ़ ने 5100 की राशि समर्पित की। 2100 ओम प्रकाश जोशी,दिनेश कुमार लुणावत गंगाशहर दुलचासर से 2100 श्याम सुंदर सुथार,2100 पहलाद सुथार 1100 गोपाल महिया,1100 बद्री प्रसाद सुथार 1100 रामेश्वरलाल सुथार,500 राजकुमार जोशी,500मालाराम जोशी 500 नरसीराम जोशी,सांवतसर से 1000 कालूराम बिश्नोई 1100 रामलाल सुथार बेनीसर हाल मुंबई,₹1100 गुवाहाटी से गुप्त दान ₹500 दुलचासर से गुप्त दान,1पेटी गुड़ गणेशमल सुथार दुलचासर,1बोरी खल रिछपाल धारणिया सांवतसर गौशाला के फोटोग्राफर एवं वीडियोग्राफी का कार्य कर रहे दुलचासर के स्वर्गीय रामूराम नाई के परिवार से रूघलाल सिताराम ,सीताराम नेमीचंद गोविंदराम नाई परिवार के श्रीभगवान नाई के सुपुत्र अभिषेक नाई की आज सगाई होने के उपलक्ष में आज पूरा परिवार गौशाला पधार कर श्री करणी माता के दर्शन कर गौ माताओं को शीतल मीठे तरबूज का भंडारा का भोग लगाकर खुशियां मनाई 5100रू राशि को सेवा में समर्पित की गौशाला कमेटी ने दुलचासर सेन परिवार को बधाइयां दी। आज गौशाला पधारे सभी भामाशाहों को गौशाला स्मृति चिन्ह भेंट कर दुपट्टा पहना कर सम्मान किया गया गौशाला कमेटी के मालसिंह ओमसिंह मदनसिंह रणवीर सिंह मूलसिंह एवं युवा कार्यकर्ताओं ने गौ सेवा में सहयोग कर सभी भामाशाहों का आभार जताया