सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ़
श्रीडूंगरगढ़ में मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा नेहरू पार्क में पूर्व विधायक मंगलराम गोदारा के नेतृत्व में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। कार्यकर्ताओं ने पंडित नेहरू की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी और उनके योगदान को याद किया। कार्यकर्ताओं ने नेहरू जी के विचारों और उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान को याद करते हुए उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया। श्रद्धांजलि सभा में राधेश्याम सारस्वत,मनोज पारख,विमल भाटी,कन्हैयालाल सोमानी,रमेश प्रजापत,शिवरतन नाई,यूसुफ चुनघर हीरालाल जाट,श्याम सुंदर दर्जी,प्रदीप पुरोहित,प्रकाश दुसाद,अयूब खान दमामी,राजेश मंडा,बाबूलाल नाई शंकरलाल बिहानी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।