अंकित वर्मा जिला ब्यूरो चीफ
लखीमपुर खीरी
रिपोर्टर अंशू वर्मा
अखंड हिंदू वाहिनी द्वारा थाना गोला के पुलिसकर्मियों का सम्मान समारोह आयोजित
गोलागोकरणनाथ खीरी, 25 मई 2025 – आज दिनांक 25 मई 2025 को अखंड हिंदू वाहिनी द्वारा थाना गोला में कार्यरत पुलिसकर्मियों का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती रत्ना अवस्थी, श्री राजकुमार पांडे (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री कमलेश पांडे (प्रदेश महामंत्री), श्री परसराम वर्मा (प्रदेश उपाध्यक्ष), श्री रामनिवास गुप्ता (प्रदेश संगठन मंत्री), श्रीमती रेखा मिश्रा, श्रीमती जसवीर कौर, श्रीमती सुमित्रा मिश्रा, श्री अनुपम मिश्रा, श्रीमती अनीता शर्मा, श्रीमती पूजा सक्सेना, श्रीमती संतोष सक्सेना, श्री महेश्वर दयाल दीक्षित सहित संगठन के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में थाना गोला के प्रभारी श्री चंद्रशेखर सिंह, क्राइम इंस्पेक्टर श्री रवींद्र पांडे, वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्री देवेंद्र सिंह, उपनिरीक्षक श्री निर्मल तिवारी एवं श्रीमती अपूर्वा शर्मा, महिला कांस्टेबल अंजलि, प्रियंका, रश्मि अग्निहोत्री, वंदना, हिमानी, पूनम, अनुज, सागर सहित समस्त पुलिसकर्मियों का पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया एवं शिव क्षवि व मिष्ठान्न वितरण कर अभिनंदन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान समस्त पुलिसकर्मियों द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई तथा गोला क्षेत्र के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।