Advertisement

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट(RHF) जिला इकाई की आवश्यक बैठक सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित

रिपोर्टर- मुरारी कुमार
 लखीसराय- बिहार

राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट(RHF) जिला इकाई की आवश्यक बैठक सह राष्ट्रीय संगठन मंत्री का अभिनंदन समारोह आयोजित


लखीसराय:-कल संध्या 5:00 बजे शहर के प्रतिष्ठित होटल कृष्णा में राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट(A UNIT OF जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन) लखीसराय शाखा का एक आवश्यक बैठक आयोजित किया गया! जिसमें अपने संगठन के विभिन्न प्रकल्पों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। साथ ही साथ जात-पात की करो विदाई, हम सभी हिंदू भाई-भाई पर विशेष जोर डाला गया कि हम लोग आपस में मिले और अपने आप को सनातनी होने का गौरव के अतीत को दोहराएं। प्रत्येक मंगलवार को अपने नजदीक के मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ आरती निश्चित रूप से संध्या 7 से 7:30 बजे के बीच करें। आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी यथासंभव अपने सनातनी भाई/बंधुओ से ही खरीदने की हर हाल में कोशिश होनी चाहिए

ताकि हमारा भाई हमारा समाज सशक्त होगा तभी हम सनातनी सुंदर होंगे, उक्त बातें राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के नवनियुक्त राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री कृष्ण मुरारी जी के सम्मान में आयोजित अभिनंदन समारोह में कहा जा रहा था। बताते चलें कि नया बाजार काली मंदिर स्थित लखीसराय के रहने वाले श्री कृष्ण मुरारी जी करीब 7 वर्षों से अपने कठिन संघर्ष/ तपस्या से राष्ट्रीय फलक पर सनातन संगठनों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है आज राजधानी के जंतर मंतर हो या संसद भवन के आगे धरना प्रदर्शन सभी कार्यों में श्री कृष्ण मुरारी जी का योगदान अग्रगनी रहता है। अतः समस्त हिंदू समाज से प्रेम रखने वाले सनातनी भाई बहन राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट के कार्यकर्ता पदाधिकारी समूहों ने मिलकर श्री कृष्ण मुरारी जी को अंग वस्त्र पुष्प, गुच्छ प्रदान कर उनका स्वागत और हार्दिक अभिनंदन किया। साथी ही साथ ईश्वर से उनके असीम ऊर्जा की कामना सबों के जय श्री राम शंखनाथ/जयनाद के द्वारा किया गया। मंच का संचालन राष्ट्रीय हिंदू फ्रंट लखीसराय के संयोजक सुनील कुमार शर्मा ने किया जबकि अनय कुमार के धन्यवाद ज्ञापन से सभा की समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर सभा को संबोधित करने वालों में संगठन के संरक्षक डॉक्टर संतोष आनंद, होटल कृष्णा एवं माउंट litera स्कूल के निदेशक संजीव स्नेही जी, जिला अध्यक्ष राकेश कुमार रंजीत जी, नगर अध्यक्ष धनंजय कुमार विभोर जी, महासचिव डॉ0 परमानंद जी, जिला प्रवक्ता मनीष कुमार जी सहित अनेक वक्ताओं ने अपना उद्बोधन प्रदान किया और सनातन हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्प होने के नारे को बुलंद किया। इस अवसर पर प्रेम किशन जी,मनोज जी, विनोद जी,अमित सागर जी, रूपेश राठौर, सहित सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे। राष्ट्रीय हिन्दू फ्रंट लखीसराय जिले कि कोर कमिटी बैठक होटल कृष्णा में किया गया।।


हिन्दू फ्रंट के सभी कार्यकताओं ने निर्णय लिया है एक कार्यकर्ता एक साप्ताहिक हनुमान चालीसा मिलन कार्यक्रम करेंगे।। ओर संगठन विस्तार पर भी चर्चा हुई है और आगामी 11 जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर राष्ट्रपती जी प्रधानमंत्री जी को ज्ञापन सौंपा जाएगा इसकी अभी से तैयारी करने की योजना है।


बैठक में जिला अध्यक्ष रंजीत कुमार, जिला संयोजक सुनील कुमार, जिला महासचिव अमरजीत जी,परमानंद वर्मा, जिला कोषाध्यक्ष अनय कुमार, जिला संरक्षक संतोष कुमार जी, नगर संयोजक धन्नू जी, जिला व्यवस्था प्रमुख अमरनाथ जी, जिला मीडिया प्रमुख मनीष कुमार मणिराज जी, जिला उपाध्यक्ष अमित सागर जी जिला शोशल मिडिया निरंजन वर्मा , संजीव स्नेही जी, मिथलेश कुमार, विनोद जी, प्रहलाद जी, सहित दर्जनो RHF योद्धा मौजूद थे।।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!