रिपोर्टर- मुरारी कुमार
प्रखंड- वारिसलीगंज
जिला- नवादा
सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सर्वोदय विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र हुए उत्तीर्ण
वारिसलीगंज के सिमरी बाईपास रोड स्थित सर्वोदय विद्यालय के शत प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त की है | ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेस एग्जाम का रिजल्ट 22 मई 2025 को प्रकाशित किया गया | इसमें सर्वोदय विद्यालय के इस बार चार बच्चों ने फॉर्म अप्लाई किया था जिसमे चारों बच्चे को सफलता मिलने से विद्यालय परिवार व अभिभावकों में प्रसन्नता छाई है | गौरतलब है कि उक्त विद्यालय के रिशु कुमार पिता श्री प्रदीप कुमार ग्राम गोपालपुर (नवादा), शंकर कुमार पिता श्री मिथलेश तांती ,ग्राम बजराचक(नालंदा), रामकृष्ण कुमार पिता श्री प्रवीण कुमार, ग्राम अम्बारी (शेखपुरा), आनंद कुमार पिता श्री पिंटू कुमार ग्राम माफ़ी (नवादा) ने छठी कक्षा में दाखिला लेने के लिए अच्छे अंकों के साथ सफलता पाई है |
वर्ष 2025 के लिए कुल चार छात्रों ने सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे| इसमें सभी बच्चों ने सफलता प्राप्त कर विद्यालय के नाम के साथ-साथ अभिभावकों व गांव का नाम रौशन किया है | सफल बच्चों ने प्रवेश परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सैनिक स्कूल में दाखिला लेने के लिए अपने संकल्प को साकार किया | विद्यालय के निदेशक श्री बिपुल कुमार ने बच्चों के शत-प्रतिशत सफलता के लिए तमाम शिक्षक व शिक्षिकाओं के कर्मठता व सफल वर्ग संचालन के साथ साथ बच्चों के अथक परिश्रम व मेहनत का फल बताया है. विद्यालय के प्राचार्य श्री रितेश रंजन सहित विद्यालय के शिक्षक श्री नारायण प्रसाद , श्री राजेंद्र पंडित, अविनाश कुमार, मुरारी कुमार , मेघा वर्मा, बंटी कुमारी, पूनम कुमारी, पुजा कुमारी, रेखा कुमारी, प्रियंका कुमारी, ख़ुशी परवीन, मुस्कान कुमारी, भारती कुमारी, सत्या कुमारी, जूही कुमारी, फ्रूटी कुमारी के अलावे कार्यालय सहायक विक्रम कुमार और अन्या कुमारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की |