Advertisement

राजपुरा) पूनरासर में 132 केवी जीएसएस का शुभारंभ, ग्रामीणों को मिलेगी निर्बाध बिजली

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ

राजपुरा, पूनरासर क्षेत्र में सरकार द्वारा स्थापित 132 केवी जीएसएस का कार्य प्रारंभ हो गया है। इससे अब यहां के ग्रामीणों व आमजन को सुचारू और निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।

इस अवसर पर श्रीडूंगरगढ़ विधायक ताराचंद सारस्वत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास कार्य तेजी से हो रहे हैं। ग्रामीण इलाकों को बिजली, पानी और सड़क जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं, जिससे आमजन को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है।

विधायक ने आगे कहा कि इस 132 केवी जीएसएस के शुरू होने से क्षेत्र की कृषि, शिक्षा और घरेलू गतिविधियों को गति मिलेगी तथा बिजली कटौती की समस्या से राहत मिलेगी।

इस कार्यक्रम में भाजपा देहात मंडल अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, महामंत्री जगदीश पारीक, पार्षद जगदीश गुर्जर, महेश राजोतिया, मूलचंद इंदौरिया, हेमनाथ जाखड़, ओंकार नाथ मनी नाथ, हरि भक्त हुडा हरिदास, मुरली नाथ, सरपंच प्रतिनिधि मान नाथ रणवीर सिंह, मोहन गुलरिया, लिछू राम गोदारा सहित प्रसारण एवं वितरण निगम के अधीक्षक अभियंता भीखाराम मेघवाल, अन्य अधिकारी, कर्मचारी और ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन जगदीश पारीक ने किया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!