महादलित टोला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मजदूर हितेषी योजनाओं का जानकारी दिए
सहरसा:- श्रम संसाधन विभाग बिहार सरकार द्वारा बिहार भवन एवं अन्य सनिर्माण कामगार कल्याण बोर्ड, के अन्तर्गत श्रमिकों का निबंधन नवीकरण एवं कल्याणकारी योजनाओं एवं निबंधन करवाने के लिए अनूठे तरिके से नुक्कड़ नाटक कर प्रचार प्रसार कर मजदूरों को जानकारी दिया गया सौर बाजार प्रखंड के श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री रणवीर कुमार पाण्डेय की उपस्तिथि में चन्दौर पूर्वी पंचायत के बेलहा मुसहरी टोला, चिकनी चौक, बराही मुसहरी टोला, आदि महादलित टोला में चोपाल लगाकर सभी तरह के निमार्ण श्रमिक को निबंधन करवाने के लिए प्रेरित किया साथ ही सरकार के द्वारा चलाएं जा रहें मजदूर हितेषी विभिन्न योजना के वारे में विस्तृत जानकारी दी गई। जन-जागरण युवा समिति मधुबनी कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया।