सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़- सवांददाता ब्यूरो चीफ
दुसारणा गांव के श्रीकृष्णा गौशाला में सात दिनों से चल रहे संगीतमय श्रीमद भागवत कथा की बुधवार को विधिवत पूर्णाहुति हुई। कथा के सातवें दिन कथावाचक पंडित ने भगवान श्रीकृष्ण -सुदामा प्रसंग पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मित्रता कैसे निभाई जाए यह भगवान श्री कृष्ण और सुदामा जी से समझ सकते हैं । उन्होंने कहा कि सुदामा अपनी पत्नी के आग्रह पर अपने मित्र से सखा सुदामा मिलने के लिए द्वारिका पहुंचे और द्वारिकाधीश के महल का पता पूछते हुए महल की ओर बढ़ने लगे द्वार पर द्वारपालों ने सुदामा को भिक्षा मांगने वाला समझकर रोक दिया। तब उन्होंने कहा कि वह कृष्ण के मित्र हैं इस पर द्वारपाल महल में गए और प्रभु से कहा कि कोई उनसे मिलने आया है। अपना नाम सुदामा बता रहा है जैसे ही द्वारपाल के मुंह से उन्होंने सुदामा का नाम सुना प्रभु सुदामा सुदामा कहते हुए तेजी से द्वार की तरफ भागे सामने सुदामा सखा को देखकर उन्होंने उसे अपने सीने से लगा लिया। सुदामा ने भी कन्हैया कन्हैया कहकर उन्हें गले लगाया दोनों की ऐसी मित्रता देखकर सभा में बैठे सभी लोग अचंभित हो गए। कृष्ण सुदामा को अपने राज सिंहासन पर बैठाया हुआ। उन्हें कुबेर का धन देकर मालामाल कर दिया। जब जब भी भक्तों पर विपदा आ पड़ी है। प्रभु उनका तारण करने अवश्य आते हैं। कथा के दौरान सातवें दिवस पर दुलचासर जयमल दास जी महाराज की पावन गद्दी के महंत श्री तिलोक दास जी महाराज का हुआ आगमन गोपालन विभाग बीकानेर से गोपाल सिंह नाथावत गौ सेवा संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सूरजमाल सिंह नीमराना गौशाला संघ के जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर लखासर गौशाला संघ के सत्यनारायण स्वामी आदि कथा में पधारे गौशाला कमेटी एवं व्यास पीठ से सब का सम्मान किया गया 7 दिनों में गौशाला निर्माण एवं गौ सेवा हेतु सभी दानदाताओं ने करोड़ों रुपए की घोषणाएं हुई जो गौशाला के निर्माण एवं नगद राशि के रूप में गौशाला को राशि मिली ।गौशाला कमेटी एवं समस्त ग्राम वासियों ने दानदाताओं का भामाशाहों का वह अतिथियों का जताया आभार आज एक शाम गौ माता के नाम विशाल रात्रि जागरण का आयोजन होगा। कलाकार गौ भक्त डॉक्टर ओम मुंडेल डिगरना सुनीता स्वामी राजू स्वामी जोरड़ा अपने प्रस्तुतियां देंगे जागरण के लिए ग्राम वासियों ने गौशाला कमेटी के द्वारा पूर्ण रूप से प्रबंध किया गया है।