Advertisement

धीरे-धीरे आपकी सेहत बिगाड़ रही हैं Breakfast से जुड़ी 5 गलतियां, अभी नहीं संभले; तो होगा पछतावा

सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी

ब्रेकफास्ट अच्छा हो तो शरीर पूरा दिन एनर्जेटिक रहता है। हालांकि लोग अक्सर दिन की शुरुआत में ही कुछ ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जो शरीर को धीरे-धीरे खोखला करके छोड़ती हैं! जी हां नाश्ते से जुड़ी कुछ आदतें जो आज आपको मामूली लग रही हैं वही धीरे-धीरे सेहत के लिए मुसीबत बन सकती हैं। आइए जानें।

HighLights

1.अच्छी सेहत के लिए ब्रेकफास्ट पर खास ध्यान देना जरूरी है।

2.ब्रेकफास्ट के समय की जाने वाली गलतियां सेहत पर सीधा असर डालती हैं।

3.इन गलतियों से बचकर आप काफी हद तक वेट लॉस को भी आसान बना सकते हैं।

हेल्दी डाइट और एक्सरसाइज का पूरा फायदा तभी मिलता है,जब सुबह का नाश्ता सही हो और समय पर हो। सिर्फ इतना ही नहीं, अगर आप चाहते हैं कि आप जो कुछ खाएं, बॉडी को उसका पूरा फायदा मिले तो ब्रेकफास्ट से जुड़ी कुछ कॉमन गलतियों से बचना ही होगा। जी हां यह गलतियां न सिर्फ आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक साबित होती हैं,बल्कि धीरे-धीरे आपके वेट लॉस की चाहत पर भी पानी फेर देती हैं। ऐसे में, समझदारी इसी में है कि आप जिलना जल्दी हो सके, इन्हें लेकर सतर्क हो जाएं और अपनी इन आदतों को बदलकर ब्रेकफास्ट में सुधार कर लें। आइए जानें।

ब्रेकफास्ट स्किप करना

ब्रेकफास्ट से जुड़ी सबसे पहली और आम गलती है ब्रेकफास्ट स्किप करना। सुबह की भागदौड़ में शायद आप भी कभी-कभी ऐसा ही करते होंगे। अगर हां,तो अब सावधान हो जाइए क्योंकि ऐसा करने पर शरीर को दिन की शुरुआत के लिए जरूरत के मुताबिक एनर्जी ही नहीं मिल पाती है। ऐसे में,न सिर्फ मेटाबॉलिज्म स्लो हो जाता है,बल्कि आप दिनभर थका हुआ और सुस्त भी महसूस करते हैं। रोजाना यह गलती दोहराने से मोटापा,डायबिटीज और हार्ट डिजीज का खतरा भी बढ़ जाता है।

ज्यादा मीठा खाना

बहुत से लोग सुबह नाश्ते में सिर्फ मीठी चीजें जैसे बिस्किट जैम वाले टोस्ट या जूस वगैरह लेते हैं। ऐसे में,बता दें कि ये चीजें आपको इंस्टेंट एनर्जी तो देती हैं,लेकिन इनमें फाइबर और प्रोटीन की भारी कमी होती है। इससे आपका ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ता है और फिर उतनी ही तेजी से वापस भी गिर जाता है,जिससे आपको फिर से भूख लगती है और आप दिनभर अनहेल्दी चीजें खाते रहते हैं।

जरूरत से ज्यादा प्रोसेस्ड फूड्स

रेडी-टू-ईट ब्रेकफास्ट इन दिनों काफी चलन मे हैं। सीरियल्स, इंस्टेंट ओटमील और प्रोसेस्ड बेकरी प्रोडक्ट्स में अक्सर बहुत ज्यादा शुगर, नमक और अनेल्दी फैट होता है। इसलिए, अच्छे से दिमाग में बैठा लें कि ये चीजें आपकी सेहत के लिए बिल्कुल सही नहीं होती हैं और धीरे-धीरे आपके शरीर को नुकसान की ओर धकेल देती हैं।

जल्दबाजी में खाना

आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में बहुत से लोग सुबह नाश्ता करते वक्त बहुत जल्दबाजी करते हैं। वे या तो खड़े-खड़े खाते हैं या टीवी देखते ब्रेकफास्ट करते है। अगर आप भी इनमें से एक हैं,तो जान लें कि इससे आपका पाचन तंत्र ठीक से काम नहीं कर पाता है और आपको पोषक तत्वों का पूरा फायदा नहीं मिल पाता है। जल्दबाजी में खाने का एक नुकसान यह भी कि इस दौरान आप ज्यादा खा लेते हैं और आपको इस बात का पता भी नहीं चलता है।

पर्याप्त प्रोटीन न लेना

प्रोटीन हमारे शरीर के लिए बेहद जरूरी है,खासकर जब बात ब्रेकफास्ट की हो। प्रोटीन न सिर्फ आपको लंबे समय तक फुल महसूस कराता है, बल्कि यह मांसपेशियों की ग्रोथ और मरम्मत में भी काफी मदद करता है। ब्रेकफास्ट में पर्याप्त प्रोटीन न लेने से आपको दिनभर भूख लगती रहती है और ऐसे में,ओवरईटिंग के चलते आपका कैलोरी इनटेक ज्यादा हो जाता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!