‘शब्दवीणा’ की नवादा जिला इकाई ने की कार्यकारिणी की बैठक एवं कवि सम्मेलन तथा मनाया अपने प्रदेश प्रचार मंत्री डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ का काव्यमय जन्मोत्सव
नवादा
रिपोर्टर रवि भूषण कुमार
‘शब्दवीणा’ की नवादा जिला इकाई ने अपने प्रदेश प्रचार मंत्री डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ का’ काव्यमय जन्मोत्सव मनाया
राष्ट्रीय साहित्यिक सह सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ ने 18 मई रविवार को अपने प्रदेश से प्रचार मंत्री डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ का काव्यमय जन्मोत्सव मनाया। संस्था के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम के प्रथम चरण का शुभारंभ प्रदेश प्रचार मंत्री डॉ. गोपाल ‘निर्दोष’ ने केक काटकर किया। वहीं जिला अध्यक्ष अरुण वर्मा ने उन्हें केक खिलाया और मंचासीन सभी अधिकारियों एवं पदाधिकारियों, बुद्धिजीवियों एवं सुधी श्रोताओं सहित उपस्थित डेढ़ दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं ने तालियाँ बजाकर खुशियाँ मनाई।
गुरुदेव आईटीआई सह इंटरमीडिएट कॉलेज, नवादा में आयोजित इस कार्यक्रम की उल्लेखनीय बात यह रही कि ‘शब्दवीणा’ की जिला इकाई के पुनर्गठन के बाद यह प्रथम आयोजन था जिसमें प्रदेश प्रचार मंत्री डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’, अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मानंद विश्वकर्मा, सचिव सावन कुमार एवं प्रचार मंत्री राधा रानी सहित कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार ने संस्था के विस्तार एवं मजबूती के साथ-साथ आगामी कार्य योजनाओं पर बातें की। कार्यक्रम के अगले चरण में प्रचार मंत्री राधा रानी के संचालन में कई काव्य रचनाओं से सुसंस्कृत भाव धारा बहाई गई।
इस कड़ी में जिला सचिव सावन कुमार ने ‘मानवता’ एवं ‘टुकड़ों में बंटी नारियाँ’ नामक काव्य प्रस्तुति देकर लोगों के अंतर्मन को झकझोरने का कार्य किया, वहीं प्रचार मंत्री राधा रानी ने ‘खोखले रिश्ते’ एवं ‘सशक्त बिहार’ की अपनी प्रस्तुति से श्रोताओं को कभी आत्मचिंतन करने के लिए विवश किया तो कभी आत्मगौरव से भी भरने का कार्य किया। कोषाध्यक्ष सुबोध कुमार ने अपने बिहार का गौरव गान करते हुए ग्रामीण सभ्यता एवं संस्कृति से लोगों को खूब जोड़ा तो उपाध्यक्ष डॉ. ब्रह्मानंद विश्वकर्मा ने देश के दुश्मनों, गद्दारों, आतंकवादियों आदि पर खूब शब्द प्रहार किया जबकि प्रदेश प्रचार मंत्री डॉ. गोपाल प्रसाद ‘निर्दोष’ ने अपने काव्य के माध्यम से यह बताया कि ‘दादागिरी का नाम है चीन, आतंकवाद का पर्याय है पाकिस्तान, सुन ले ये दोनों नामुराद, कालियमर्दन का नाम है हिन्दुस्तान।’ आगे उन्होंने देश की सेना की ओर से जारी ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान कारगिल सेक्टर में नवादा के शहीद मनीष कुमार को नमन करते हुए
अपनी स्वयं की अभिलाषा भी प्रस्तुत की कि ‘अब जीने की यही तमन्ना है कि तिरंगा मेरा कफन हो, जान चाहे जहाँ निकले मेरी, लाश भारत में ही दफन हो।’ विशेष उल्लेखनीय बात यह रही कि गुरुदेव आईटीआई सह इंटरमीडिएट कॉलेज, नवादा के सचिव विकास कुमार ने इस तरह के साहित्यिक आयोजन करने एवं देश एवं समाज को अपनी सुसंस्कृत काव्य रचनाओं से लाभान्वित करने के लिए राष्ट्रीय साहित्यिक सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की नवादा जिला इकाई के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया तथा आगे भी ऐसे साहित्यिक आयोजन करते रहने के लिए आग्रह किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था ‘शब्दवीणा’ के प्रदेश प्रचार मंत्री डॉ गोपाल ‘निर्दोष’ ने अपनी शिष्या एवं जिला प्रचार मंत्री राधा रानी को टीआरई थ्री की शिक्षिका के रूप में नियुक्त होने पर मिठाई खिलाकर बधाई दी एवं भावी पीढ़ी को श्रेष्ठ नागरिक बनाने के लिए प्रेरित किया।