Advertisement

नवांगतुक प्रभारी चौकी इंचार्ज देवीपुर का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत क्षेत्र को भयमुक्त व अपराध मुक्त करने का होगा प्रयास – चौकी इंचार्ज देवीपुर

जिला संवाददाता विमल गुप्ता यूपी
 कानपुर देहात देवीपुर

नवांगतुक प्रभारी चौकी इंचार्ज देवीपुर का क्षेत्रवासियों ने किया स्वागत क्षेत्र को भयमुक्त व अपराध मुक्त करने का होगा प्रयास – चौकी इंचार्ज देवीपुर

कानपुर देहात। थाना भोगनीपुर के अन्तर्गत आने वाली पुलिस चौकी देवीपुर में आये नवांगतुक प्रभारी चौकी इंचार्ज अनूप पाण्डेय का स्वागत करने के लिए क्षेत्र के सम्भ्रांत जनों, जनप्रतिनिधियों, पत्रकार बन्धुओं के साथ समाजसेवियों का तांता लगा रहा। प्रभारी चौकी इंचार्ज अनूप पाण्डेय ने बताया कि उनका ये प्रयास रहेगा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और अपराधों को नियंत्रित किया जाए। अनूप पाण्डेय ने कभी एक गुरु बन कर शिक्षा का दान किया तो कभी न्याय का प्रहरी बनकर समाज को न्याय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। और आज उनके द्वारा एक प्रशासनिक पद पर बैठकर समाज को भयमुक्त व अपराध मुक्त करने का सफल प्रयास किया जा रहा है। दो लाइनों से हम एक ऐसे व्यक्तिव के जीवन को बताने का प्रयास कर रहे हैं जिससे हमें प्रेरणा चाहिए कि समाज की सेवा हम किसी भी रुप में रहकर कर सकते हैं । जैसे कभी शिक्षक बनकर तो कभी एक वकील बनकर।

ये दोनों भूमिका चौकी प्रभारी अनूप पाण्डेय देवीपुर भूतकाल में निभा चुके हैं । जिससे हम यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि वो समाज को अच्छी तरह समझते हैं। और किसी भी परिस्थिति को संभालने की शक्ति रखते हैं।भोले बाबा दूध डेयरी से ठाकुर गुरु प्रसाद जी ने बताया कि पाण्डेय जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा उन्होंने पूरी तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था बनायें रखने का भरोसा दिया है। देवीपुर से राम लखन जी ने भी शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्र से आये तमाम लोगों ने पाण्डेय जी को देवीपुर पुलिस चौकी का कार्यभार संभालने पर बधाई दी व क्षेत्र में अमन-चैन कायम रहने की अपील की।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!