Advertisement

विवेक सुषमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12वां रक्तदान शिविर आयोजित

सत्यार्थ न्यूज़ भीलवाड़ा

अब्दुल सलाम रंगरेज

विवेक सुषमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12वां रक्तदान शिविर आयोजित_

एक ही स्थान पर-2278 यूनिट रक्त संग्रहण कर बनाया इतिहास-

भीलवाड़ा
जिले के बिजोलिया स्थित नयागांव में आदर्श धाकड़ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 13 मई को आयोजित विवेक सुषमा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 12वां विशाल रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। शिविर में आई 12 ब्लड बैंक टीमों ने 2278 रक्त संग्रहण किया जो अब तक का भीलवाड़ा जिले का एक ही दिन में एक ही स्थान पर ब्लड संग्रहण का सबसे बड़ा ऐतिहासिक रिकॉर्ड है। इससे पूर्व गुलाबपुरा में आयोजित ब्लड कैंप पर 2000 यूनिट रक्तदान संग्रहण हुआ था।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बेगू विधायक डॉक्टर सुरेश धाकड़ ने अपने संबोधन में कहा कि भीषण गर्मी में इतने बड़े स्तर पर आयोजित रक्तदान शिविर में युवाओं महिलाओं व समाजसेवियों की भागीदारी अनुकरणीय उदाहरण है। यह आयोजन पीड़ित मानवता की सेवा का सशक्त संदेश देता है।


पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैयालाल धाकड़ एवं ट्रस्ट की अध्यक्ष दीपशिखा धाकड़ ने रक्तदान करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त कर कहा कि आप लोगों के रक्तदान से दूसरे लोगों की जान बचाई जा सकेगी। आप सब पीड़ित मानवता की सेवा के अग्रदूत हो।
यह शिविर पूर्व जिला प्रमुख इंजीनियर कन्हैया लाल धाकड़ की पत्नी स्वर्गीय सुषमा देवी धाकड़ एवं पुत्र स्वर्गीय विवेक धाकड़, पूर्व विधायक मांडलगढ़ की स्मृति में आयोजित किया गया ।
सुबह 8:00 बजे से ही शुरू हुआ आयोजन में बिजोलिया, काछोला, महुआ, बडलियास, नील की खेड़ी व आसपास के क्षेत्र से कहीं बसों में भरकर रक्तदाता बिजोलिया पहुंचे। युवाओं, महिलाओं में रक्तदान के प्रति काफी उत्साह नजर आया।

कार्यक्रम में 45 प्रतिभाओं और 145भामाशाहों को भी सम्मानित किया गया। आयोजन स्थल पर रक्तदाताओं के लिए विशेष फल, जूस एवं जलपान की व्यवस्था की गई थी। रक्त संग्रहण के लिए भीलवाड़ा, कोटा, जयपुर, देवली, बूंदी और उदयपुर से ब्लड बैंक टीमों ने शानदार समन्वय के साथ रक्त संग्रहण किया। ट्रस्ट द्वारा पूर्व में आयोजित 11रक्तदान शिविरों में कुल 14750 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया था। रक्तदान शिविर के मौके पर डॉक्टर अर्जुन धाकड़, इंद्र सिंह मंडलोई, रमन धाकड़, बिजोलिया प्रधान आशा कुमारी भील, पूर्व विधायक बद्री प्रसाद गुरु जी, उपप्रधान कैलाश धाकड़, दीपशिखा धाकड़ सहित कई गणमान्य एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!