दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान-हिंसा के खिलाफ भाकपा माले का प्रतिवाद मार्च
नफरत और पुलिसिया बर्बरता पर रोक लगाओ- उमेश कुमार
सुरक्षाकर्मियों का सांप्रदायिकीकरण बंद करो- बंदना सिंह
राजीव कुमार सिन्हा
समस्तीपुर
दिल्ली में नमाजियों के प्रति अपमान और हिंसा के खिलाफ राष्ट्रव्यापी प्रतिवाद दिवस के तहत मंगलवार को भाकपा माले के झंड़े-बैनर तले प्रतिवाद मार्च निकालकर सभा का आयोजन किया गया।
बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शहर के मालगोदाम चौक के पास इकट्ठा होकर भाकपा माले के झंड़े -बैनर एवं मांगों से संबंधित नारे लिखे तख्तियां लेकर प्रतिवाद मार्च निकाला। नारे लगाकर बाजार क्षेत्र का भ्रमण करने के बाद मार्च स्टेशन चौक पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया।
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य बंदना सिंह ने कहा कि 8 मार्च 2024 को राजधानी दिल्ली के इंद्रलोक में जुम्मे की नमाज पढ़ रहे मुस्लिमों को पुलिस ने सरेआम अपमानित किया, लात, जूते से पिटाई की। देश में मुस्लिमों के खिलाफ भाजपा लगातार घृणा व हिंसा फैला रही है। उसने सुरक्षा बलों के सांप्रदायिकीकरण का भी अभियान चला रखा है। इसी का नतीजा दिल्ली की घटना है।
माले जिला स्थाई समिति सदस्य ललन कुमार ने कहा कि कहा कि आश्चर्य होता है जब कोई पढा-लिखा व्यक्ति कहता है कि पुलिस नमाज पढने वालों को क्यों न पीटे, वे सार्वजनिक स्थल पर नमाज क्यों पढ़ते हैं? -तो फिर सार्वजनिक स्थल पर कथा, प्रवचन और यज्ञ, अष्टजाम, जागरण आदि कैसे होते हैं? सड़क पर या उसके किनारे सार्वजानिक स्थल पर नये उपासना-स्थल कैसे बन जाते हैं? भारत जैसे विविधता भरे समाज में सामंजस्य, सद्भावना, परस्पर प्यार और सहिष्णुता की ज्यादा जरूरत है। टकराव, असहिष्णुता और विद्वेष से समाज न सुंदर होगा और न सुरक्षित रहेगा।
सभा को जयंत कुमार, उपेंद्र राय, प्रमिला राय, आरती कुमारी, महेश पासवान, सुशील कुमार, अनील चौधरी, अशोक कुमार, दीपक यदुवंशी, अरुण राय, उमेश कुमार, चंद्रशेखर प्रसाद, रामलाल राम, मो० मसकूर, वीरेंद्र शर्मा, कृष्ण राम दर्जन भर आइसा, इनौस एवं भाकपा माले नेताओं ने संबोधित किया।
एक प्रस्ताव पारित कर नमाजियों को पीटने वाले पुलिस पदाधिकारी मनोज कुमार तोमर पर एफआईआर दर्ज कर जेल में बंद करने, नौकरी से बर्खास्त करने की मांग की गई।
सभा की अध्यक्षता जिला सचिव उमेश कुमार ने किया। संचालन जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया।


















Leave a Reply