Advertisement

पहली बार अकबरपुर थाना अध्यक्ष सुपर कॉप एक्शन मूड में देखने के लिए मिला, अंदर बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान

पहली बार अकबरपुर थाना अध्यक्ष सुपर कॉप एक्शन मूड में देखने के लिए मिला हैअंदर बाजार में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
-कइ वाहन जब्त, राहगीरों में खुशी

नवादा (रवि भुषण कुमार अकबरपुर।

जिले अकबरपुर  प्रखण्ड मुख्यालय अंदर बाजार चौक से हाट तक पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने से बाजार वासी हतप्रभ हैं। ऐसा पहली बार किये जाने से राहगीरों में खुशी देखी जा रही है।
थानाध्यक्ष संजीत राम के नेतृत्व में जब अधिकारियों व पुलिसकर्मियों का दल खुरी पुल पर पहुंचा तब किसी को कुछ समझ नहीं आया। पुल पर अवैध पार्किंग में लगे आधा दर्जन वाहनों को जप्त कर थाना लाया गया।


अकबरपुर चौक से हाट पर मस्जिद व उससे दक्षिण दोनों ओर दुकानदारों द्वारा बेतरतीब तरीके से दुकान के बाहर लगे सामानों के कारण वाहन तो वाहन पैदल चलने वाले राहगीरों को बड़ी मुश्किल से चलते देख लोगों की परेशानी उन्हें राश नहीं आयी तथा अतिक्रमण मुक्त अभियान के तहत सामानों को अंदर करा चेतावनी के साथ भविष्य में ऐसा न करने की चेतावनी दे डाली।

उनके इस प्रकार के प्रयास की लोगों ने सराहना करते हुए कहा कि ऐसा पहली बार हुआ जब अंदर बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। इसके पूर्व चौक से पचरुखी कोठी बाजार को अतिक्रमण मुक्त कराये जाने से अकबरपुर – नेमदारगंज पथ पर वाहनों व पैदल चलने वालों को काफी राहत मिल रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!