सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता मीडिया प्रभारी
श्रीडूंगरगढ़ के पूर्व विधायक एवं सेन समाज के वरिष्ठ नेता स्व.किसनाराम नाई के देहावसान पर सेन समाज,श्रीडूंगरगढ़ की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सेन मंदिर प्रांगण में हुई श्रद्धांजलि सभा मे समाज के गणमान्यजनों के साथ क्षेत्र के प्रतिष्ठित व्यक्तियों एवं जनप्रतिनिधियों ने शिरकत कर पुर्व विधायक को याद किया। सभा मे सर्वप्रथम उपस्थित समुदाय ने पुर्व विधायक की स्मृति में 2 मिनट का मौन रखा। श्रद्धांजलि सभा मे मौजूद श्रीविश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड के अध्यक्ष रामगोपाल सुथार ने पुर्व विधायक के साथ बिताए हुए अपने संस्मरणों को याद करते हुए बताया कि स्व किसनाराम नाई क्षेत्र के जननेता थे। वे आमजन के लिये सुलभ उपलब्ध रहते थे। कोई भी व्यक्ति उनके पास फरियाद लेकर पहुंच सकता था। कांग्रेस नेता विमल भाटी ने कहा कि विपक्ष में रहने के बावजूद भी स्व. किसनाराम नाई ने अपने व्यक्तित्व की अमिट छाप छोड़ी है। आज के जनप्रतिनिधियों को उनके संघर्ष से प्रेरणा लेनी चाहिए। सेन समाज के पुर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश सेन ने बताया कि स्व. किसनाराम जी सादा जीवन उच्च विचार वाले व्यक्ति थे। उन्होंने अपना सारा जीवन सादगीपूर्ण बिताया। श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति के प्रधान प्रतिनिधि केसराराम गोदारा ने स्व. किसनाराम नाई को क्षेत्र के लिये अपूर्णीय क्षति बताया।