नशे में धुत पुत्र ने की पिता की पीट पीटकर हत्या
संवादाता पप्पु यादव
सिवान

सिवान के भवराजपुर गाँव में रविवार रात नशे में धूत बेटे ने अपने माता – पिता की पिटाई कर दी । इस घटना में पिता की मौत हो गई , जबकि माँ गंभीर रूप से घायल है । घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आरोपी नशे की हालत में घर पहुंचा और गाड़ी की चॉबी मांगने लगा । जब उसके माता -पिता ने बताया कि गाड़ी उसका छोटा भाई ले गया है, तो वह आग बबुला हो गया ।
जिसके बाद उसने माता – पिता की पिटाई कर दी वही मुतक का पहचान भवराजपुर निवासी हदीश अंसारी (55) और घायल की पहचान उसकी पत्नी हदीशन खातून के रूप में हुई है ।
बचाने गयी माँ पर भी किया हमला ।
आरोपी की बेटी अकिला खातून ने बताया कि उसके पिता नशे में इतने चुर थे कि किसी को पहचान नहीं पा रहे थे । बीच -बचाव करने आये लोगों पर भी हमला किया । उन्होंने अपनी पत्नी पर भी धारदार हथियार से हमला किया । उसके बेटी ने आगे बताया कि उसके पिता बाजार में किसी से झगड़ा करके आये थें ।
घटना के बाद स्थानियें लोगों ने घायल दपंती को पहले स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया । जहाँ उसके दादा की मौत हो गई ।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी
थाना प्रभारी सुरज कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा ।
सत्यार्थ न्यूज पर खबर देखने के लिए आज ही हमारे चैनल को सब्सक्राइब करें


















Leave a Reply