सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्यूरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ में जंगली सुअरों का आतंक कस्बे में गत दिनों पहले दो बास में एक जंगली सुअर ने आतंक मचाया चार जनों को जख्मी कर देने की घटना के बाद सोमवार को दो जंगली सुअर और पकड़े गए है। सामाजिक कार्यकर्ता व गौभक्त आनंद जोशी ने बताया कि नेशनल हाइवे की पुलिया के पास एक जंगली सुअर नजर आने की सूचना मिली जिसके मुंह में खून लगा था और बड़े बड़े दांत बाहर निकले थे। वहीं जोशी अस्पताल के पास एक जंगली सुअर होने की सूचना जोशी ने दल को दी। सुअर पकड़ने वाले एक निजी दल ने दोनों ही स्थानों पर पहुंच कर सुअरों को पकड़ लिया। सुअर पकड़ने में रौनक,अर्जुन और नैतिक वाल्मीकि सक्रिय रहें।




















Leave a Reply