लोकेशन_रामपुर बाघेलान
जनपद पंचायत रामपुर बाघेलान
सेल्हना ग्राम पंचायत की जनता ट्रस्त इन कर्मचारियों से सरपंच सचिव रोजगार सहायक तथा उपयंती इंजीनियर से

सेल्हना ग्राम पंचायतय भ्रष्टाचार जोरो पर आइऐ जानते है, भ्रष्टाचार का मतलब है,किसी व्यक्ति या संगठन द्वारा सत्ताअधिकार का दुरु पयोग करके निजी लाभ कमाना वह एक तरह की बेईमानी या अपराधिक अपराध है,भ्रष्टाचार विश्वास को खत्म करता है,और लोकतंत्र को कमजोर करता है,सरपंच सचिव द्वारा खुले आम जनता से रुपए ऐठना इस ग्राम पंचायत में सरपंच हरिकेश साकेत,तथा सचिव विपला पांडे,पति बृजेश पांडे, इन दिनों सुर्खियों में देखे जा सकते हैं
,गरीब जनता से बिना पैसे वसूले एक भी काम नहीं कर पा रहे ग्रामीण जनता का कहना है,की चाहे वह आवास योजना में नाम जुड़ वाना,हो चाहे आयुष्मान कार्ड बनवाना,हो तथा जाब कार्ड के द्वारा रुपए लेन देन सब में 5000 से ₹10000 तक लेन देन चल रहा है,दलाली के रूप में रोजगार सहायक जितेंद्र पांडे, जो कि इसी गांव का निवासी है,लोगों से रुपए ऐठने में अहम भूमिका अदा कर रहा है,
मनी इंजीनियर सहाब जो की कई पंचायत का प्रभार संभालते हैं,वह भी उनके हर भ्रष्टाचार कार्यों में सहयोग करते हैं,लोगों का कहना है,कि इंजीनियर साहब सरपंच सचिव से किसी कार्य का मूल्यांकन में कार्य का 20% रुपए लेते हैं,इस पंचायत में पानी की भयंकर समस्या है,जनता एक बूंद पानी के लिए तरस रही है,लोगों का कहना है,चार-चार मोटर सरपंच के घर पर रखे हुए हैं,एक भी मोटर किसी बोर में नहीं लगवा रहे,आवास योजना में इतना भ्रष्टाचार की लोगों की मजदूरी भी काम करने की नहीं दी जा रही है, आईए देखते हैं,ग्रामीण जनता का क्या कहना है।।
म.प्र सतना से रिपोर्टर.ऋषिकेश त्रिपाठी

















Leave a Reply