सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
उधना आशा नगर सोसाइटी-1 में प्रथम सार्वजनिक श्री शिव महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन श्री रामायण प्रचार मण्डल,उधना-सूरत के तत्वाधान में बैसाख मास के पावन अवसर पर रविवार 04 मई से 10 मई 2025 तक किया जाएगा,कथा का स्थान आशा नगर सोसायटी1 राजस्थान विद्यालय के सामने,उधना-सूरत में किया जाएगा व्यास पीठ पर श्री संदीप जी महाराज प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से सांय 6:15 बजे तक कथा का रसपान कराएंगे भव्य कलश यात्रा रविवार 04 मई 2025 को सुबह 8 बजे श्री लाभेश्वर महादेव मंदिर, रणछोड़ नगर,उधना से कथा स्थल तक आयेगी एवम कथा पूर्णाहुति हवन 11 मई 2025 रविवार को सुबह 8:15 बजे किया जाएगा,प्रचार मण्डल ने सभी सनातनी बंधु को श्री शिव महा पुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह के आयोजन में सपरिवार पधारने की अपील की है।



















Leave a Reply