संवाददाता -घनश्याम सिंह यादव
बरहनी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बने डाक्टर राजेश
चन्दौली।बरहनी मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पद अब डाक्टर राजेश संभालेंगे।मंगलवार से बकायदा कार्यभार ग्रहण कर लिया गया।विभागीय कर्मियों को उनके कार्यों के उत्चरदायित्व का बोध कराते हुए समय से उपस्थित रहकर कार्य करने पर बल दिया गया।
बता दें कि पूर्व मे डाक्टर शैलेन्द्र कुमार बरहनी मे प्रभारी चिकित्सा अधिकारी का पद संभाल रहे थे।अब शासनादेश के मुताबिक डाक्टर राजेश सिंह को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।मंगलवार को कार्य भार ग्रहण करते ही डाक्टर राजेश ने एनम,सी एच ओ सहित अन्य विभागीय कर्मियों के साथ बैठक कर विभागीय कार्य का खाका खींचा गया।ससमय उपस्थिति पर बल दिया गया।वहीं स्वास्थ्य ईकाईयों पर बेहतर साफ सफाई का निर्देश दिया गया।कहा कि बरहनी मे बेहतर स्वास्थ्य सेवा लोगों को मिले ऐसा हर संभव प्रयास रहेगा।वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बरहनी सहित अन्य अस्पतालों व आयुष्मान आरोग्य मंदिरों पर आवश्यक दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया।इससे पूर्व स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा बुके देकर नवनियुक्त प्रभारी का स्वागत किया गया।