भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर संघ ने सौंपा ज्ञापन।

मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके एवं मीडिया प्रभारी अनिल पांडेय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि संघ के प्रांतीय आवाहन पर प्रदेश के समस्त जिलों में 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी एवं श्रीमान मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन के नाम का ज्ञापन सौंपा गया जिसमें संघ जिला कटनी में भी शासन प्रशासन का ध्यानाकर्षण कराने सद्बुद्धि देने हेतु भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जी को माल्यार्पण कर संघ ने ज्ञापन सौंपा गया संघ की प्रमुख मांग पद नाम परिवर्तन कर कार्यालय सहायक करना ग्रेड पे 1300/ के स्थान पर 1800/ किया जाना कार्यभारित आकस्मिक निधि कर्मचारी को नियमित स्थापना में किया जाए रसोईया बहनों का मानदेय कम से कम दस हजार रुपए तक किया जाय स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी को नियमित किया जाए अंशकालीन

कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी की श्रेणी में रखा जाए पुरानी पेंशन लागू करने कर्मचारी स्वास्थय बीमा योजना शीघ्र लागू करने आउटसोर्स प्रथा समाप्त कर आयोग का गठन कर वरिष्ठता अनुसार नियमित किया जाए अन्य मांगों को लेकर संघ के जिलाध्यक्ष पूर्णेश उइके उप प्रांताध्यक्ष अजय गौतम संयुक्त मोर्चा के प्रवक्ता कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया उक्त कार्यक्रम में संघ के पदाधिकारी मनोज श्रीवास मनोज दहिया सौरभ सिंह धर्मेंद्र राज नीलेश पौराणिक हरीश बेन अजीमुद्दीन शाह बाबूलाल अहिरवार महेश अहीरवाल हमीद खान आशीष पटेल शकुन उसरेठे रत्ना ठाकुर सतीश पटेल अमृत लाल बलराम सिंह प्रभु द्विवेदी राजेश विश्वकर्मा सदस्य बालकदास अभिषेक सिंह रुचि विश्वकर्मा सोहन दहिया संदीप चंद्रमोहन ललिता खुशबू उषा रीना शोभा रजनी सपना साधना नीलम श्रुति रुचि रीना कोरी केशर राजकुमारी रागिनी बबीता रामसखी सुनीता आरती गिरिजा मुन्नी मायाबाई रीनू ज्योति कोल सुधा बाल गोविंद कोल विपिन साहू अन्य उपस्थित रहे।
















Leave a Reply