Advertisement

शहर में एसपी का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

शहर में एसपी का फ्लैग मार्च, सुरक्षा के व्यापक इंतजाम

संवाददाता – रवि प्रताप दोहरे

संवेदनशील क्षेत्रों में बढ़ी चौकसी, पुलिस की सख्ती से असामाजिक तत्वों में मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश उरई,जालौन । कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनता में सुरक्षा की भावना को और मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में शनिवार को नगर क्षेत्र में भव्य फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च में क्षेत्राधिकारी नगर अर्चना सिंह तथा कोतवाली उरई अरुण राय पुलिस बल पूर्ण रूप से सशस्त्र होकर शामिल रहा।

फ्लैग मार्च भगत सिंह चौराहे मुख्य बाजार, करमेर रोड, रेलवे स्टेशन आदि प्रमुख मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान एसपी ने संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की तथा अधीनस्थ अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। एसपी जालौन ने कहा जनपद में शांति एवं सौहार्द्र बनाए रखना हमारी प्राथमिकता है। पुलिस बल पूरी मुस्तैदी से काम कर रहा है। किसी भी प्रकार की अफवाह या अराजकता फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा।

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल का प्रभावशाली प्रदर्शन देखकर आम नागरिकों ने राहत की सांस ली। जगह-जगह व्यापारियों, महिलाओं और बुजुर्गों ने पुलिस बल का स्वागत कर सहयोग का आश्वासन दिया। पुलिस के इस कदम ने एक ओर जहां आमजनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया, वहीं असामाजिक तत्वों के बीच यह स्पष्ट संदेश गया कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस दौरान शहर कोतवाल अरुण राय, महिला थाना प्रभारी उमा सैनी, जिला अस्पताल चौकी प्रभारी अभिषेक सिंह,कोंच बस स्टैंड चौकी प्रभारी सतीश कुशवाहा, मौजूद रहे।
संवाददाता – रवि प्रताप दोहरे

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!