घर लौट रहे युवक को गोली मारकर हत्या
सुपौल
कटिया माहे के विकास कुमार सिंघेश्वर से अपने घर लौट रहे थे उसी क्रम में लाल पट्टी तुला पट्टी के समीप आम बगीचे के नजदीक घात लगाए बैठे अपराधियों ने पहले लूटपाट की फिर बाइक एवं मोबाइल लेकर फरार हुए जाति-जाति विकास को सीने में गोली मार गए जिसके चलते घटनास्थल पर उसकी मौत हुई
ग्रामीण एवं पुलिस के सहयोग से पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सपोर्ट किया वहीं परिजन गुस्साए न 327 ए को जमकर बेलगाम अपराधियों को सजा देने की मांग दोहराते रहे आए दिन सुपौल पिपरा मार्ग में गोली चलने से अपराधी बाज नहीं आते जबकि शासन प्रशासन की ओर से अनदेखी करने के कारण अपराधी बेलगाम होते जा रहे हैं
बीते दिन पिपरा मैअपराधियों का मनोबल बड़ा है