रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय
जिला सारण
स्थान छपरा
छपरा में 13 को लगेंगे रोजगार मेला, युवक युवतियों के लिए सुनहरा अवसर
छपरा में बेरोजगार युवकों के लिए एक बार फिर सुनहला मौका है। अब यहां पर रोजगार मेला का आयोजन किया जाना है। संसाधन विभाग अवर प्रादेशिक नियोजनालय छपरा में 13 मार्च को एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार शिविर में ऑपरेटर, क्वालिटी एश्योरेंस इंस्पेक्टर एवम हेल्पर के लिए नेहा एंटरप्राइजेज नियोक्ता भाग ले रही है। ऑपरेटर पद के लिए न्यूनतम योग्यता मैट्रिक,12वी एवम आईटीआई पास एवम उम्र 18 से 35 वर्ष है। हेल्पर के लिए योग्यता नॉन मैट्रिक , मैट्रिक है सैलरी 18000 एवम कार्य स्थल अहमदाबाद गुजरात होगा। इंस्पेक्टर पद के लिए न्यूनतम योग्यता आईटीआई एवम सैलरी 21000 होगा।