सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़ -सवांददाता ब्युरो चीफ
श्रीडूंगरगढ़ तोलियासर भैरव बाबा के मंदिर में ढोलक बजाने आए युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो जाना और चोर द्वारा वापस उसी जगह एक सप्ताह बाद लाकर वापिस खड़ी कर देना यह किसी आश्चर्य से कम नहीं। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के तोलियासर गांव स्थित विश्व रक्षक काल भैरव मंदिर में जागरण के दौरान ढोलक बजाने आए एक युवक की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चोरी करके ले गए पीड़ित युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस अपने स्तर पर प्रयास भी शुरू किया। इसी दौरान चोरों का दिल पसीज या भगवान का चमत्कार समझे चोर मोटरसाइकिल को वापस उसी जगह पर खड़ा करके चला गया चोर ने बाइक खड़ी करने के बाद कान पड़कर उठक बैठक लगाकर माफी भी मांगी यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई ।