ब्यूरो चीफ मंजीत डाबला महेन्द्रगढ़ हरियाणा
राज्य हरियाणा जिला महेन्द्रगढ़
दिनाँक 01/04/2025
जिले में आयोजित प्रवेश उत्सव के अवसर पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर बच्चों को शिक्षा के प्रति किया जागरूक
हरियाणा महेन्द्रगढ़ जिले में आयोजित प्रवेश उत्सव के अवसर पर उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचकर बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया और उन्हें विद्यालय में प्रवेश लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर उपायुक्त ने प्रांगण में पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और कहा कि सभी के सहयोग से हर बच्चे को शिक्षा से जोड़ना संभव होगा।
उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का मौलिक अधिकार है और सभी बच्चों को स्कूल में नामांकन कराना आवश्यक है। उन्होंने स्कूली बच्चों से आह्नान किया कि वे अपने दोस्तों को भी स्कूल लाए और उनकी पढ़ाई में सहयोग करें।
कार्यक्रम में उपायुक्त ने स्कूल के वार्षिक परिणाम में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को को सम्मानित किया व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी संतोष चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी अलका, प्राचार्य सुनील गोरा, सीनियर प्रवक्ता शिव भावना, प्रवक्ता डॉक्टर योगेंद्र, वरिष्ठ अध्यापक राकेश यादव, प्राइमरी हेड राकेश यादव, मनोज जांगड़ा, होशियार सिंह रावत व एबीआरसी सुशील लांबा के अलावा स्कूल का समस्त स्टाफ उपस्थित था।
उपायुक्त ने पेड़ लगाकर किया कार्यक्रम का शुभारम्भ