रिपोर्टर- मुरारी कुमार
नवादा राज्य (बिहार)
सम्मान:प्रतिभा सम्मान समारोह में मेधावी बच्चों को किया गया सम्मानित, मिली बधाई
नवादा जिले के वारिसलीगंज के सिमरी बायपास रोड स्थित सर्वोदय विद्यालय में वार्षिक प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, तथा क्लास टॉपर और स्कूल टॉपर को विद्यालय की ओर से शील्ड, मेडल, प्रमाणपत्र दिया गया l विद्यालय निदेशक श्री बिपुल कुमार
ने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है, हमारे विद्यालय के सभी शिक्षक बहुत कड़ी मेहनत करके बच्चों की प्रतिभा में निखार लाते हैं, आगे भी उम्मीद करता हूँ कि इससे भी बेहतर वार्षिक परीक्षा में परिणाम लाएंगे तथा बच्चे अपने माता-पिता, समाज और विद्यालय का नाम रौशन करेंगे। समारोह की अध्यक्षता करते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री रितेश रंजन ने कहा कि “प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है, इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ– साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।”
टॉपर की सूची में बाल वाटिका कक्षा से लेकर अष्टम तक के कुल 30 छात्र छात्रा नामित थे। वर्ष 2025 के वार्षिक परीक्षा के टॉपर पुरस्कार बाल वाटिका से छात्रा अनुराधा कुमारी नर्सरी ए तथा अष्टम कक्षा का छात्र अनमोल कुमार को दिया गया, इसके अलावे 25 अन्य क्लास टॉपर छात्र को भी उनके वर्ग शिक्षक के द्वारा सम्मानित किया गया l समारोह का मंच संचालन के रूप मे विद्यालय के शिक्षक मुरारी कुमार कर रहे थे l आयोजन के तत्कालिक व्यवस्थापक सह विद्यालय कार्यालय सहायक विक्रम कुमार इनके अलावे विद्यालय के सभी शिक्षक श्री नारायण प्रसाद, राजेन्द्र पंडित, शेर खान, अविनाश कुमार, पूजा, बंटी, प्रियंका, फ्रूटी, भारती, रेखा कुमारी, खुशी परवीन, मुस्कान, सत्या कुमारी, अन्या कुमारी उपस्थित रहे और प्रतिभावान छात्र छात्राओं को उज्वल भविष्य के लिए कामना किए तथा शुभकामनायें भी दिए l