रिपोर्टर प्रदीप कुमार राय
जिला सारण
स्थान छपरा
निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 1000 से अधिक लोगों को मुफ्त जांच तथा दवा वितरण किया गाय।
शहर के नगरपालिका चौक स्थित यदुवंशी राय मेमोरियल हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन पूर्व खेल मंत्री जितेंद्र राय एवम पूर्व एम एल सी रघुवंश प्रसाद राय ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की स्वस्थ जिंदगी के लिए हमे स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना जरूरी है। लोग रोजमर्रा के कार्यों में व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं रहते जिसके कारण बीमारी पनपने लगती है। उन्होंने लोगों को सलाह दी की शरीर में कहीं भी परेशानी हो तो चिकित्सक की सलाह अवश्य लें। अगर लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो तो कई प्रकार के बीमारियों को पनपने से रोका जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक नहीं होते जिसके कारण छोटी छोटी बीमारी बड़ी बीमारी का रूप ले लेती है। इस कैंप का उद्देश्य है कि बीमारी का पता लगाकर उचित इलाज किया जा सके।
इस अवसर पर चिकित्सक टीम में किडनी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजाराम यादव, लीवर एवम पेट रोग विशेषज्ञ डॉ राहुल यादव, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर राजीव यादव, पटना आई जी आई एम एस के एम बी बी एस एम डी मेडिसिन डॉक्टर सुधीर यादव, जनरल एवम लेप्रोस्कोपी सर्जन डॉक्टर श्वेता शिखा, एम बी बी एस एम डी स्नेथिसिया डॉक्टर मनिंद्र प्रसाद यादव, नाक, कान एवम गला विशेषज्ञ डॉक्टर अशोक कुमार जैसे मशहूर डॉक्टरों ने सेवा दिया। हॉस्पिटल संचालक ने बताया कि इस शिविर में 1000 से अधिक रोगी को देखा गया। 18000 रुपए से अधिक का जांच मुफ्त किया गया तथा दवा का मुफ्त वितरण किया गया। इस प्रकार के शिविर से आम आदमी अपने स्वास्थ्य का समुचित इलाज करवा पाते हैं।