रिपोर्टर विनोद कुमार सिंह
उसिया के मोती नगर मे हुआ बड़ा हादसा । सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट से 4 लोग गंभीर रूप से झुलसे
दिलदारनगर क्षेत्र के ग्राम सभा उसिया के मोती नगर में एक बड़ा हादसा हुआ। सड़क किनारे लगे ट्रांसफार्मर में विस्फोट से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए।
स्थानीय लोगों ने तुरंत सभी घायलों को दिलदारनगर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में महताब (पुत्र दाऊद), कृष्णा राजभर (पुत्र गुड्डू राजभर), महताब (पुत्र तउवाब खान) और अदनान खान (पुत्र खालिद खान) शामिल हैं।
कृष्णा राजभर की हालत अधिक गंभीर होने के कारण उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही सेवराई एसडीएम लोकेश कुमार और जमानिया क्षेत्राधिकारी रामकृष्ण तिवारी ने प्रभारी निरीक्षक अशोक मिश्रा के साथ मौके का जायजा लिया।
अधिकारियों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में पहुंचकर घायलों का हाल जाना और घटनास्थल का निरीक्षण किया।
वहीं एस डी एम सेवराई ने घटना को लेकर बात करने पर कहा कि फोन से करें बात