जहाज़पुर का नाम यज्ञपुर करने सहित विधायक मीणा ने दर्जनों मांगे सरकार के समक्ष रखी
ब्यूरो चीफ मुकेश पाराशर
जहाजपुर- राजस्थान विधानसभा में स्वायत शासन पर विचार एवं पारण मांग संख्या 39 व 40 नगरीय विकास एवं आवासन पर बोलते हुए, जहाज़पुर कोटड़ी विद्यायक गोपीचंद मीणा ने कहा कि विगत कांग्रेस राज में जनता कि गाढ़ी कमाई को जमकर लुटा गया l भूमि के बदले भूमि देकर चपत लगाई गई l जहाँ भूमि आवाप्त हो उसी मे से विकसित भूमि दी जाये l लेकिन विगत सरकार ने अपने पांच वर्षीय कार्यकाल में अरबो रुपये कि बेशकीमती जमीनों का आवंटन उन भूमि धारको को दे दिया जिनकी आवाप्त भूमि बहुत नाम मात्र कीमत कि रही l कांग्रेस राज में अधिकारी कर्मचारियों ने जम के भ्रष्टाचार किया l करोड़ों रुपये कि राशि डकार गए l प्रदेश को अरबो रुपये का आर्थिक नुकसान पहुंचाया गया l ऐसी समस्त पत्रावलियों की जांच करवाते हुए ऐसे भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारियों का एसीबी में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाए, विगत कांग्रेस सरकार ने अपने 5 वर्षीय कार्यकाल में स्वायत शाषि संस्थाओं ने 10000 पट्टे जारी करने की योजना लॉन्च करते हुए लीज डीड जारी करने के नाम पर अरबो रुपये कि भू सम्पतियों को खुर्द बुर्द कर दिया गया l जैसे प्रदेश भर के प्रत्येक जिले में हजारों पट्टे ऐसे जारी कर दिए गए जिनके आवेदन पात्रता की पूर्ण नहीं करते, किराएदारों तक को लीज डीड जारी कर दी गई जिसका कोई प्रावधान ही नहीं है, सरकारी भूमि ऊपर पट्टे जारी कर दिए गए, कूट रचित दस्तावेजों से पट्टे जारी कर दिए, एक ही भूखंड के दो दो पट्टे जारी कर दिए गए l प्रदेश के भू-माफियाओ को आवासीय योजना बनाने की खुली छूट दे दी गई l बिना कार्य के ही संवेदको को भुगतान कर दिया गया जो जांच का विषय है इस प्रकार भूमाफियाओं व अधिकारियो का संगम रहा l विधायक मीणा ने मांग की की ऐसे प्रकारणों की फ़ाइल खोलकर कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार कि जांच कि जाकर ऐसी संपत्तियों को खुर्द बुर्द किया जाए l विगत कांग्रेस सरकार के भ्रष्ट अधिकारियो कि आपसी मिलीभगत आशीर्वाद से अरबो रुपये कि चारागाह व सरकारी भूमियो पर आवसीय योजनाए बसा दी गई l कृषि भूमियों पर बिना रूपांतरण के ही आवासीय योजनाएं बसा दी गई l भाजपा के राज में विकसित जहाज़पुर विकसित राजस्थान विकसित भारत कि परिकल्पना को पूर्ण किया जा रहा है l जहाजपुर में खेल स्टेडियम, जहाज़पुर में बस स्टैंड निर्माण, चावंडिया से नो चौक तक हाई लेवल पुल, जहाज़पुर उप जिला चिकित्सालय में 100 से 200 बेड, जहाज़पुर में कन्या महाविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय हॉस्टल, जहाज़पुर में फल व सब्जी मंडी,जनजाति बालक व बालिका छात्रावास,अमृत मिशन 2 में हमारी सरकार ने आते 10 करोड़ के कार्यों कि स्वीकृति सहित अनेको विकास कार्य किये जा रहे है l इसके लिए माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार जताया l
विद्यायक मीणा ने कहा कि वाल्मीकि समाज के उत्थान के लिए इन्हें नौकरियां दी जानी चाहिए, वेतन वृद्धि की जानी चाहिए l संविदा पर न रखकर सीधी भर्ती से लिया जाना चाहिए l साथ वाल्मीकि समाज के लिए सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाना चाहिए l जहाजपुर नगर पालिका के प्रस्ताव व मांग अनुसार जहाजपुर का नाम पुन: परिवर्तित कर यज्ञपुर किया जाए, जहाज़पुर नगर पालिका क्षेत्र कि नागदी नदी व किले के सौंदर्यकरण हेतु वित्तीय स्वीकृति जारी कि जाये l नगर पालिका क्षेत्र मे प्रधानमंत्री आवास से वंचितो को आवास उपलब्ध करवाया जाये l गमछा बस्ती में 17-18 परिवारों का अतिक्रमण हटाया गया था उन्हें पुन: स्थापित करवाया जाये l वोटो कि फसल काटने के उद्देश्य से कांग्रेस सरकार ने कल्याणपूरा जो कि मुस्लिम बाहुल्य गांव है को नगर पालिका क्षेत्र में शामिल कर दिया गया था उसे पुन ग्राम पंचायत में जोड़ा जाये l शिवजीनगर में वर्ष 2011 में नगर पालिका द्वारा पट्टे जारी करने हेतु राशि जमा कर ली गई थी अत नियमानुसार पट्टे जारी किये जाये l नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाये l रावतखेड़ा रोड़ पर कब्रिस्तान के नाम पर लगभग 25 बीघा भूमि पर अतिक्रमण कर लिया गया है l उसे नियमानुसार हटाया जाये l साथ ही
जहाज़पुर में किसान भवन निर्माण हेतु 3 करोड़ कि राशि स्वीकृत कि जाये l साथ ही पेंशनर समाज के भवन निर्माण हेतु भूमि का आवंटन किया जाये l जहाज़पुर में इंडोर स्टेडियम का निर्माण करवाया जाये l
जहाज़पुर विधानसभा क्षेत्र कि ग्राम पंचायत कोटड़ी जहाँ कि उपखण्ड कार्यालय, तहसील कार्यालय व पंचायत समिति है l कोटड़ी को नगर पालिका बनाये जाने कि मांग कि साथ ही कहा कि कोटड़ी नगर पालिका बनाये जाने हेतु सभी विधिक मापदंड पूर्ण करती है l साथ ही कहा कि जहाज़पुर पंचायत समिति कि ग्राम पंचायत ऊँचा, कुचलवाड़ा कलां, ग्राम केसरपुरा, कुचलवाड़ा खुर्द व हनुमाननगर आदि गांव व ग्राम पंचायत को मिलाकर नवीन नगर पालिका ऊँचा बनाये जाने कि घोषणा कि जाये l यहाँ भी नगर पालिका बनाये जाने के सभी मापदंड पूर्ण हो रहे है l साथ ही उक्त कि रिपोर्ट भी सकारात्मक आयी है l उक्त ग्राम पंचायते देवली नगर पालिका क्षेत्र के आस पास आती है, लेकिन यहाँ कोई विकास कार्य नहीं करवाये जा रहे है अतः नगर पालिका बनाई जाये l
जहाज़पुर के देव डूंगरी में 30-35 वर्षो से निवास करने वाले अनुसूचित जनजाति के लोगो के लिये नि:शुल्क पट्टे जारी करने कि सरकार से मांग की l जहाज़पुर नगर पालिका क्षेत्र में बीसलपुर विस्थापितों के लिये आरक्षित भूमि को पुन: नगर पालिका जहाज़पुर को दिए जाने कि मांग की