{ महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मू जी एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी एवं कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. श्रीनिवास वरखेडी द्वारा डॉक्टरेट (विद्यावारिधि) की उपाधि प्रदान की गई }
रिपोर्टर – कौशांबी से सुशील दिवाकर की खास रिपोर्ट
कौशांबी बेहद संघर्षशील एवं विपरीत परिस्थितियों में भी हार न मानने व चट्टान की तरह अडिग रहने वाले, सामाजिक/सामुदायिक उत्थान एवं तरक्की हेतु सदैव बेहतर से बेहतर करने हेतु तत्पर रहने DR-Dharmendra Chaudhary को दीक्षान्त समारोह में महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपदी मूर्मू जी एवं भारत सरकार के शिक्षा मंत्री श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी एवं कुलपति केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय प्रो. श्रीनिवास वरखेडी महोदय जी_ की गरिमामयी उपस्थिति में *डॉक्टरेट (विद्यावारिधि)* की उपाधि प्रदान की गई।
भाई को संस्कृत जैसे विषय में डॉक्टरेट उपाधि प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाए
जिन हालातों से लड़कर आपने कौशाम्बी के एक छोटे से गांव से निकलकर समुदाय विशेष का वर्चस्व मानी जाने वाली भाषा में उपाधि प्राप्त की है वह भी युवाओं के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है क्योंकि प्रायः 1 से 12वीं तक में हिन्दी के साथ अनिवार्य रूप से पढ़ी जाने वाली संस्कृत से ही छात्र बड़ी मुश्किल से पार पाते हैं। स्नातक स्तर पर तो भूलकर भी संस्कृत नहीं लेना चाहते ऐसे में आपका इस विषय में पीएच.डी. करना काबिले गौर तो काफी साहस वाला काम था।