Advertisement

सुपौल-युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने आज अपने समर्थकों के साथ सुपौल जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत घूरन पंचायत पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ितों से मिलकर वहां जायजा लिया

http://satyarath.com/

युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश सचिव लक्ष्मण कुमार झा ने आज अपने समर्थकों के साथ सुपौल जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत घूरन पंचायत पहुंचकर सभी अग्नि पीड़ितों से मिलकर वहां जायजा लिया

 

और एक ज्ञापन दो सूत्री मांगों का एक विज्ञापन श्रीमान जिला पदाधिकारी महोदय को समर्पित किया और कहा जल्द से जल्द हमारी मांगों पर राज सरकार और जिला प्रशासन पहल नहीं करेगी तो सभी अग्नि पीड़ित परिवारों के साथ एवं बढ़ते हुए अग्निकांड को देखते हुए दमकल की व्यवस्था को लेकर एक बड़ी आंदोलन की जाएगी ।
सेवा में —
श्रीमान सुपौल जिला पदाधिकारी महोदय के नाम

विषय —
श्रीमान युवा कांग्रेस के द्वारा एक दो सूत्री मांगों का ज्ञापन समर्पित कर रहा हूं !

निवेदन पूर्वक कहना चाहता हूं कि सुपौल जिले के सदर प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत घूरन पंचायत में पिछले दिनों कई बार आग लगी की घटना हुई जिसमें लगभग सैकड़ो घर जल गई और राज्य सरकार और जिला प्रशासन के द्वारा सभी अग्निपथ परिवार को सिर्फ दिन में खाना रात में खाना हर एक परिवार को एक कंबल और एक पानी दिया गया है श्रीमान से निवेदन है कि जल्द से जल्द सभी अग्नि पीड़ित परिवार को आवास की समुचित व्यवस्था करवाई जाए साथ ही सभी अग्निपथ परिवारों को और कंबल पन्नी के साथ सभी अग्नि परिवार को नाश्ता की भी समुचित व्यवस्था करवाई जाए।
2 – श्रीमान आए दिन आग लगी की घटना को देखते हुए जिले में दमकल की और व्यवस्था करवाई जाए क्योंकि आज अगर दमकल की समुचित व्यवस्था राहत तू इतनी बड़ी हादसा नहीं होती इसी को देखते हुए जिले में तब कल की और व्यवस्था करवाई जाए!
भवदीय

युवा कांग्रेस के बिहार प्रदेश
लक्ष्मण कुमार झा

https://satyarath.com/

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!