केशव गुप्ता की रिपोर्ट बदायूं
थाना मुजरिया पुलिस टीम एवं सर्विलांस/स्वाट टीम की संयुक्त कार्यावाही से बदायूँ पुलिस को मिली महत्वपूर्ण सफलता ।
दिनांक 22/23-01-2025 की रात्रि में ट्रक ड्राइवर से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण।
ट्रक लूट का खुलासा, 01 अदद ट्रक, 01 अदद टोयटा अरबन क्रूसर व 14 लाख रुपये एवं कुल 293 डायमण्ड रिफाइंड टीन कनस्तर 287 खाली एवं 06 भरे बरामद।
ट्रक व माल समेत 04 अभियुक्तगण गिरफ्तार।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 बृजेश कुमार सिंह के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस द्वारा एक अदद ट्रक, एक टोयटा क्रिलोस्कर कार, टीन (कनस्तर) डायमंड रिफाइंड एवं 14 लाख रुपये बरामद कर महत्त्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए 04 शातिर अभि0गण को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
घटनाक्रम-
दिनांक 17.01.2025 को ड्राइवर सरबजीत सिंह पुत्र सन्तोख सिंह नि0 गली नं0 15 कस्बा व थाना स्वरुप नगर दिल्ली नेपाल से कृष्णा रिफाइनरी वीरगंज से रिफाइन्ड ऑयल ट्रक में लोड कराकर दिल्ली के लिये चला था । दिनांक 22/23.01.2025 की रात्रि में ट्रक चालक उपरोक्त ट्रक लेकर दातागंज के रास्ते बदायूं की तरफ जा रहा था । दातागंज के पास एक सफेद कार ने उसे ओवरटेक कर रोक लिया तथा ट्रक चालक उपरोक्त को उतारकर जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर कुछ नशीला पदार्थ पिला कर बेहोश कर दिया तथा बेहाशी हालत मे थाना मुजरिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सब्दलपुर के पास सड़क किनारे ट्रक ड्राइवर को छोड़कर ट्रक को मय माल के ले गये । जिसके सम्बन्ध मे ट्रक चालक सबरजीत उपरोक्त की तहरीर के आधार पर थाना मुजरिया पर मु0अ0सं0 11/2025 धारा 309(4)/123 बी0एन0एस0 बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
कार्यवाही-
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बदायूं डा0 बृजेश कुमार सिंह के द्वारा उक्त घटना को गंभीरता के दृष्टिगत रखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री के0के0 सरोज के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सहसवान के नेतृत्व में सर्विलांस/स्वाट टीम व थाना मुजरिया पुलिस की दो अलग -अलग टीम का गठन कर घटना का अविलम्ब खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया था । जिस क्रम में इलैक्ट्रानिक साक्ष्य व धरातलीय सूचनाओं के आधार पर महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए आज दिनांक-03-02-2025 को 04 अभि0गण को गिरफ्तार किया गया तथा मुकदमा उपरोक्त साक्ष्यों के आधार पर धारा 318(4)/303(2)/317(2)/317(4)/61(2)/231 बी0एन0एस0 में तरमीम किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ का विवरण-
ट्रक ड्राइवर सरबजीत उपरोक्त ने पूछताछ करने पर बताया कि उस पर लगभग 20 लाख रुपये कर्ज हो चुका था जिसको चुकाने के लिये ट्रक ड्राइवर सरबजीत द्वारा ट्रक के माल 1500 टीन कनस्तर डायमंड रिफाइंड ऑयल को अपने साथी पलविन्दर पुत्र मुख्तियार सिंह नि0 मैगलगंज थाना मैगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी के साथ मिलकर लखीमपुर खीरी में मैसर्स गोविन्द इन्डस्ट्रीज मैन्युफेक्चर आफ माइक्रो न्यूट्रिन्स फर्टिलाईजर एड पेस्टीसाइड्रा फार्मूलेशन प्लाट न0 3536 के मालिक व्यापारी रितिक गुप्ता पुत्र मनीष गुप्ता तथा मनीष गुप्ता पुत्र बाबूराम गुप्ता नि0गण लखीमपुर खीरी से 12 लाख रूपये लेकर धोखे से बेच दिया तथा 12 लाख रूपये को दोनो व्यक्तियों द्वारा आपस में 10 लाख रूपये वादी/अभियुक्त ट्रक ड्राइवर सरबजीत तथा सहयोगी अभियुक्त पलविन्दर पुत्र मुख्तियार सिंह नि0 ग्राम व थाना मैगलगंज जनपद सीतापुर ने 02 लाख रूपये आपस में बांट लिये तथा व्यापारी मनीष गुप्ता व रितिक गुप्ता के द्वारा उक्त माल को अधिक दामो पर अन्य व्यापारी दीपू गुप्ता व शिव कुमार तोलानी पुत्र चंदीराम तोलानी निवासी लखीमपुर खीरी आदि को बेच दिया था ।
गिरफ्तारशुदा अभि0गण के नाम व पता –
1. सरबजीत सिंह पुत्र सन्तोख सिंह नि0 गली नं0 15, मोहल्ला स्वरुप नगर दिल्ली,
2. पलविन्दर पुत्र मुख्तियार सिंह नि0 कस्बा व थाना मैंगलगंज जनपद लखीमपुर खीरी,
3. मनीष गुप्ता पुत्र रामबाबू नि0 कस्बा व थाना गोलागकरण नार्थ जिला खीरी,
4. रितिक गुप्ता पुत्र मनीष गुप्ता नि0 कस्बा व थाना गोलाकरण नार्थ जिला खीरी ।
गैंग का आपराधिक इतिहास-
आपराधिक इतिहास सरबजीत उपरोक्त-
1. मु0अ0सं0 11/2025 धारा 318(4)/303(2)/317(2)/317(4)/61(2)/231 बी0एन0एस0 थाना मुजरिया जनपद बदायूं,
2. मु0अ0सं0 308/2023 धारा 60(1)/63/72 आबकारी अधिनियम व 420 बी0एन0एस0 थाना फरधान जनपद खारी ।
आपराधिक इतिहास पलविन्दर उपरोक्त-
मु0अ0सं0 11/2025 धारा 318(4)/303(2)/317(2)/317(4)/61(2)/231 बी0एन0एस0 थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।
आपराधिक इतिहास मनीष गुप्ता उपरोक्त-
मु0अ0सं0 11/2025 धारा 318(4)/303(2)/317(2)/317(4)/61(2)/231 बी0एन0एस0 थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।
मु0अ0सं0 170/2022 धारा 323/325/442/504/506 भा0द0वि0 थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 940/2023 धारा 2(B)(I)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज क्रियाकलाप अधिनियम थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 1347/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना गोला जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 202/2019 धारा 147/323/427/452/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना गोला जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 351/2015 धारा 120बी/420/467/468/471/506 भा0द0वि0 थाना गोला जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 480/2019 धारा 353/325/452/504/506 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना गोला जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 522/2018 धारा 323/376डी/452/506 भा0द0वि0 व 3(2)(5) एससी/एसटी एक्ट थाना गोला जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 807/2022 धारा 63/65 कापीराइट एक्ट व 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम थाना गोला थाना गोला जनपद खीरी ।
आपराधिक इतिहास रितिक गुप्ता उपरोक्त-
मु0अ0सं0 11/2025 धारा 318(4)/303(2)/317(2)/317(4)/61(2)/231 बी0एन0एस0 थाना मुजरिया जनपद बदायूं ।
मु0अ0सं0 940/2023 धारा 2(B)(I)/3 उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज क्रियाकलाप अधिनियम थाना सदर कोतवाली जनपद खीरी,
मु0अ0सं0 1347/2022 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना गोला जनपद खीरी ।
बरामदगी का विवरण –
एक अदद ट्रक (ट्रक नं0- HR 61D0097),
एक टोयोटो क्रिलोस्कर अरवन क्रूसर कार,
287 टीन कनस्तर खाली व 06 कनस्तर टीन भरे
293 टीन डायमण्ड रिफाइंड, रिफाइंड के 05 गत्ते मार्का डायमण्ड,
कुल 14 लाख रुपये ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
प्रभारी निरीक्षक श्री मनोज कुमार मय टीम,
निरीक्षक श्री बृजेश कुमार सिंह प्रभारी एसओजी मय टीम,
निरीक्षक श्री अरिहन्त कुमार प्रभारी सर्विलांस सेल मय टीम,
उ0नि0 श्री धर्वेन्द्र सिंह एसओजी जनपद बदायूं ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटना के सफल अनावरण/बरामदगी में सम्मिलित टीम को उत्साहवर्धन हेतु नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया है