Advertisement

अपह्रत नाबालिग लड़की कानपुर आर पी एफ की मदद से बचाई गई

रिपोर्टर- मुरारी कुमार
 लखीसराय बिहार

अपह्रत नाबालिग लड़की कानपुर आर पी एफ की मदद से बचाई गई

 

लखीसराय की लड़की को बहला फुसलाकर कर अजमेर शरीफ ले जा रही थी आसनसोल और धनबाद की दो महिलाएं

कानपुर आरपीएफ की सक्रियता से महिलाओं के चुंगल से निकल पाई लड़की l

हिंदी दैनिक समाचार पत्र में छपी खबर के अनुसार लखीसराय की एक लड़की को बहला फुसलाकर अजमेर शरीफ लेकर जा रही दो महिलाओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
इस मामले का खुलासा तब हुआ जब कानपुर स्टेशन पर आरपीएफ ने दो महिलाओं के साथ एक नाबालिग लड़की को बेहोशी की अवस्था में ट्रैन से उतारा।
बेहोशी की हालत में मिली लड़की लखीसराय जिले के रामपुर गांव की रहने वाली है।
ट्रैन से उतारी गई दोनों महिलाएं नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर उसे अजमेर शरीफ लेकर जा रही थी।
कानपुर आरपीएफ की सूचना पर लखीसराय पुलिस लड़की और दोनों महिलाओं को कब्जे में लेकर लखीसराय आई।

दोनों महिलाओं में एक की पहचान बंगाल के आसनसोल और दूसरे की पहचान झारखंड के धनबाद जिले से है।

जानकारी के अनुसार जिले के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर गांव की एक लड़की 21 जनवरी 2025 को अपनी बहन के यहां से अपने बहनोई के साथ नवादा जिले के कुटरी गांव से लखीसराय स्टेशन पर उतरी थीं। बहनोई को यहां से पटना जाना था इसलिए उन्होंने शहीद द्वार के समीप विद्यापीठ चौक जाने वाले आटो पर उसे बैठा दिया। इस आटो पर पहले से दो अज्ञात महिला बैठी हुई थी। बहनोई के जाने के बाद दोनों अज्ञात महिला ने लड़की को बहला फुसलाकर किसी तरह अपने कब्जे में कर लिया।

 


इधर जब लड़की अपने गांव नहीं पहुंची तो खोजबीन शुरू की गई। स्थानीय थाने में लिखित जानकारी दी गई। रेल पुलिस को भी लड़की की फोटो देते हुए खोजने की गुहार लगाई।
उत्तर प्रदेश के कानपुर रेलवे स्टेशन पर दो-तीन पूर्व आरपीएफ ने एक ट्रेन में दो महिला के साथ बेहोशी की हालात में एक लड़की को देखा। फोटो देखकर उसकी पहचान कर लिए जाने के बाद आरपीएफ ने दोनों महिला को हिरासत में लेते हुए उस लड़की को ट्रेन से उतार लिया। इसके बाद लखीसराय पुलिस को फोटो भेजकर पहचान कराई ..
RPF ने कानपुर स्टेशन पर किया स्पॉट
इसके बाद लखीसराय पुलिस ने रेल पुलिस को भी सतर्क किया था। कानपुर स्टेशन पर RPF को ट्रेन में एक बेहोश लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली। तस्वीर से पीड़िता की पहचान होने पर दोनों महिलाओं को RPF गिरफ्तार कर लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये महिलाएं एक बड़े मानव तस्करी गिरोह के काम करती हैं। वहीं, पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई हैl

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!