कोसी सेवा सदन में चोरी व पर्यावरण के साथ छेड़छाड़ पर महिषी थाना दूारा बरपी लापरवाही के कारण संस्था के सचिव दूारा आमरण अनशन का आयोजन किया गया
संवाददाता अंशु कुमार ठाकुर
महिषी ,सहरसा।
बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन से समुचित व्यवस्था कायम करने की मांग ।
सहरसा जिला के महिषी गांव के कोशी सेवा सदन में सदन के सचिव राजेन्द्र झा दूारा 30 जनवरी को संस्था में चोरी व वृक्षों को अज्ञात तत्व दूारा क्षति पहुंचाने पर दिनांक-,30 जनवरी को आमरण अनशन का आयोजन किया गया और कुछ देर बाद वरीय पदाधिकारी के माध्यम दूारा आश्वाशन मिलने पर खत्म किया गया जब उनसे पुछा गया तो उन्होंने कहां की मैंने महिषी थाना को वहां जाकर सुचना दिया लेकिन उनके दूारा कोई सही दिशा-निर्देश एवं मांगने पर नाही कोई रिसीविंग दिया गया था यही हाल हैं हमारे गांव के थाने की विधि व्यवस्था का जब मेरे जैसे वृध्द समाजिक कार्यकर्ता के साथ ऐसा दुर्व्यवहार किया गया तो ये लोग आमलोंगों के साथ क्या करते होंगे ये भगवान जाने
जिसकी सुचना मैंने सहरसा जिला प्रशासन को पत्र के माध्यम से दिया था लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हुई उन्होंने बिहार सरकार व सहरसा जिला प्रशासन से मांग की गई की मामले की एक टीम घटित कर जांचोप्रांत समुचित व्यवस्था कायम की जाए एवं दोषियों पर उचित कार्यवाही की जाए जिसमें ग्रामीण निर्भय झा , अरविंद मुखिया , प्रदीप पौदार , गुलशन झा आदि मौजूद थे ।
अंशु कुमार ठाकुर