गंगेश कुमार पाण्डेय
30 /1 /2025
(ब्यूरोचीफ) सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर उत्तर प्रदेश
“मौनी अमावस्या पर्व पर लाखों श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में लगाई आस्था की डुबकी“
सत्यार्थ न्यूज़ सुलतानपुर:
मौनी अमावस्या पर्व पर करीब एक लाख श्रद्धालुओं ने आदि गंगा गोमती में डुबकी लगाई। शहर के सीताकुंड घाट व लंभुआ के धार्मिक स्थल धोपाप घाट पर दिनभर स्नानार्थियों का तांता लगा रहा। सूर्य को अर्घ्य देकर पंडा व पुरोहितों को खिचड़ी व गोदान कर पुण्य लाभ कमाया।
आदि गंगा गोमती स्थित सीताकुंड घाट पर स्नान के लिए बुधवार को भोर में चार बजे से ही श्रद्धालुओं का तांता लग गया। महिला, पुरुष व बच्चों ने गोमती में डुबकी लगाई और सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सुख समृद्धि की कामना की। सुबह सात से दोपहर दो बजे तक सीताकुंड धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। सीताकुंड घाट पर नदी के दोनों तटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ ही भीड़ नजर आई। ग्रामीण क्षेत्रों से आस्था में डूबे सैकड़ों बुजुर्ग महिला व पुरुषों ने घाट तक पैदल ही रास्ता तय किया। भोर से ही सीताकुंड घाट पर ‘जय गंगा मैया’ के उद्घोष से गूंजते रहे। श्रद्धालुओं ने घाट पर मौजूद गरीबों में अन्न व धन दान किया।
सीताकुंड घाट पर स्थित देवी व शिव मंदिरों पर घंटों की आवाजें गूंजती रहीं। दूर-दराज से आए व्यापारियों ने सीताकुंड धाम से दीवानी चौराहे तक अपनी दुकानें सजा रखीं थी। यहां महिलाओं ने पूजा-पाठ का सामान खरीदा तो बच्चों ने खिलौने व मिठाई की खरीदारी की।
“श्रद्धालुओं ने उठाया मेले का लुत्फ”
स्नान और पूजन अर्चन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले का जमकर लुत्फ उठाया। खुर्शीद क्लब से लेकर सीताकुंड घाट पर सड़क की पटरियों पर दर्जनों दुकानें सजी हुई थीं। चाट की दुकानों पर जहां लोग चाट का मजा ले रहे थे तो वहीं शृंगार की दुकानों पर महिलाएं अपनी मनपसंद की खरीदारी करते देखी गईं। खिलौने की दुकानों पर भी बच्चों की संख्या काफी अधिक रही। यही नहीं महिलाओं ने घर के इस्तेमाल में होने वाली सामग्रियों में चौका, बेलन, सूप आदि की खरीदारी की।
इनसेट-
खूब हुई जलेबी की बिक्री
दीवानी के पास सड़क किनारे पटरियों पर करीब दर्जनों दुकानें सजी हुई थी। खानपान की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही। श्रद्धालुओं ने जलेबी का स्वाद लिया तो परिवारी जनों के लिए भी लेना नहीं भूले।
गोमती मित्रों ने निभाया अपना दायित्व
भोर से ही गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन के साथ पदाधिकारी और सदस्य पहुंच गए थे। सुरक्षा के लिए कुछ गोमती मित्र तट पर तो कुछ लगातार झाड़ू लगाते रहे। सुबह से श्रद्धालुओं के लिए गर्म चाय का वितरण होता रहा। कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया। सुबह से दोपहर तक श्रद्धालुओं ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर संरक्षक रतन कसौधन, रमेश सिंह टिन्नू, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी, राकेश सिंह, अजय प्रताप सिंह, आलोक तिवारी, राकेश मिश्र, विकास शर्मा, सुजीत कसौधन, अभय शर्मा, दिव्यांश, दीपक, अर्जुन यादव आदि मौजूद रहे।
महाकुंभ में नहीं जा सके तो गोमती में किया स्नान
मौनी अमावस्या पर्व पर महाकुंभ प्रयागराज में स्नान करने के लिए बड़ी संख्या में जिले के श्रद्धालुओं ने मन बनाया था। भीड़ अधिक होने पर वहां जाना मुनासिब समझा। शहर के गोलाघाट की मंजू सिंह और शास्त्रीनगर मोहल्ले की वीना श्रीवास्तव कहती हैं कि एक सप्ताह पहले मौनी अमावस्या का स्नान करने के लिए प्रयागराज जाने की तैयारी की थी। विवेकनगर मोहल्ले के रजनीश श्रीवास्तव और गभड़िया मोहल्ले के निवासी विजय प्रकाश मिश्र ने भी बताई। कहा कि प्रयागराज में करोड़ों की भीड़ को देखते हुए हिम्मत नहीं जुटा पाया। मन चंगा तो कठौती में गंगा की कहावत को चरितार्थ करते हुए गोमती में स्नान करना उचित समझा।