सत्यार्थ न्यूज श्रीडूंगरगढ़-सवांददाता ब्युरो चीफ
1. मारपीट करने के मामलें में चार आरोपियों को पूछताछ के लिए बुलाया थाने किया हंगामा पुलिस ने शांतिभंग में किया गिरफ्तार
श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव तोलियासर निवासी चार लोगों को मारपीट के मामले में पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया। थाने आते ही चारों ने पुलिस टीम से कहा मोहनलाल ने हमारे खिलाफ मुकदमा क्यों दर्ज करवाया है और हंगामा करने लगे आवेश में आकर पुलिस से उलझनें लगे। जिस पर पुलिस टीम के हैड कांस्टेबल संदीप कुमार ने चारो आरोपियों
रूपाराम व अशोक कुमार पुत्र कोडाराम,दिनेश पुत्र रूपाराम जगदीश पुत्र सत्यनारायण को गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया ।
2.सट्टा लगाते हुए एक को गिरफ्तार कर नगदी की जब्त
श्रीडूंगरगढ़ पुलिस थाने के हैड कांस्टेबल देवाराम ने शनिवार रात करीब 8.30 बजे कृषि मंडी के सामने बीदासर रोड पर नम्बरों पर रूपयों का दाव लगाकर सट्टा लगाते हुए बिग्गाबास निवासी रामचंद्र सिंधी को गिरफ्तार कर आरोपी से 340 रूपए सट्टा के बरामद किए।
3.शेरुणा पुलिस की कार्रवाई एक को किया गिरफ्तार
सेरूणा थाने के एएसआई चैनदान ने शनिवार को गोपालसर निवासी रतननाथ जोगी को शांतिभंग में किया गिरफ्तार